|
|
|
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 'डग्गामारी' का खुला खेल: प्राइवेट गाड़ियाँ बनीं कमर्शियल टैक्सी, 4 साल से शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन!
स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर 'डग्गामारी' का खुला खेल: प्राइवेट गाड़ियाँ बनीं कमर्शियल टैक्सी, 4 साल से शिकायत के बाद भी प्रशासन मौन!
रायपुर: राजधानी के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर अवैध परिवहन का काला कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। नियमों को ताक पर रखकर प्राइवेट नंबर प्लेट (सफेद नंबर) वाली गाड़ियों का इस्तेमाल कमर्शियल सवारी ढोने के लिए किया जा रहा है, जिससे न केवल शासन को राजस्व का नुकसान हो रहा है, बल्कि वैध परमिट वाले टैक्सी चालकों की रोजी-रोटी पर भी लात मारी जा रही है। सबूत सामने, फिर भी कार्रवाई नहीं ताजा मामला एयरपोर्ट परिसर का है, जहाँ एक सफेद रंग की डिजायर कार (नंबर CG04QD3574) को सवारी ले जाते देखा गया। नियमतः निजी वाहनों का उपयोग भाड़े पर सवारी ले जाने के लिए नहीं किया जा सकता, लेकिन एयरपोर्ट पर यह अवैध व्यापार बेखौफ जारी है। 4 साल से संघर्ष कर रहा संघ 'छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालिक कल्याण संघ' का आरोप है कि वे पिछले 4 सालों से लगातार शासन-प्रशासन और एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस अवैध कारोबार से अवगत करा रहे हैं। बावजूद इसके, जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं। संघ का कहना है कि प्रशासन की ढील के कारण ही ऐसे अवैध वाहन संचालकों के हौसले बुलंद हैं। आर-पार के मूड में संगठन संघ ने स्पष्ट कर दिया है कि अब वे चुप नहीं बैठेंगे। प्रशासन की अनदेखी के विपरीत संगठन मजबूती के साथ खड़ा है। यह लड़ाई अब केवल व्यापार की नहीं, बल्कि नियमों के पालन और वैध टैक्सी चालकों के अधिकारों की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इन 'डग्गामार' वाहनों पर सख्त कार्रवाई (FIR और जब्ती) नहीं की गई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। विकल्प 2: सोशल मीडिया (Facebook/WhatsApp/Instagram) के लिए कैप्शन: 👇 🔥 एयरपोर्ट पर चल रही अंधेरगर्दी: प्राइवेट गाड़ियाँ कर रहीं टैक्सी का काम, प्रशासन कुंभकरणी नींद में! 😡 स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट, रायपुर पर अवैध टैक्सियों (Private Number Plate) का आतंक जारी है। 📸 तस्वीर में दिख रही कार (CG04QD3574) इसका जीता-जागता सबूत है। हमारा संगठन 'छत्तीसगढ़ स्वाभिमान युवा टैक्सी चालक मालिक कल्याण संघ' पिछले 4 सालों से लगातार शासन-प्रशासन को जगाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत या सुस्ती के कारण इन अवैध गाड़ियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 🛑 सवाल प्रशासन से: जब कमर्शियल गाड़ियाँ टैक्स भरती हैं, परमिट लेती हैं, तो इन प्राइवेट गाड़ियों को अवैध धंधा करने की छूट क्यों? हमारा संगठन पूरी मजबूती के साथ इस गलत व्यवस्था के खिलाफ खड़ा है। अब निवेदन नहीं, आर-पार की लड़ाई होगी। प्रशासन कार्रवाई करे अन्यथा परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहे। #RaipurAirport #IllegalTaxi #RTO #RaipurPolice #ChhattisgarhNews #TaxiUnion #VoiceOfDrivers #ScamAlert
Read More
|
|
|