logo

झारखंड के चन्द्रवंशी बीजेपी को समर्थन देने का ऐसा कुछ निर्णय नही लिया है - सुबोध कुमार

रांची : अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा झारखंड प्रदेश के महामंत्री सुबोध कुमार प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया की अखिल भारतवर्षीय चन्द्रवंशी क्षत्रिय महासभा के फर्जी प्रदेश अध्यक्ष बजरंग वर्मा के नाम से अखबारो में छपे एक अपील का खंडन करते हुये कहा है कि बजरंग वर्मा चन्द्रवंशी समाज के प्रदेश अध्यक्ष नहीं हैं और न ही झारखंड के चन्द्रवंशी बीजेपी को समर्थन देने का ऐसा कुछ निर्णय लिया गया है, वर्तमान में झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप वर्मा जी हैं, और अभी समपूर्ण चन्द्रवंशी समाज बीजेपी के पूर्व सांसद मनोज तिवारी के जातिगत अभद्र टिप्पणी ने आहत एवं आन्दोलनरत् है!
क्योंकि अभी चुनाव का माहौल है और पिछले कई वर्षों से अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के नाम पर कई फर्जी अध्यक्ष और महामंत्री विभिन्न राजनीतिक पार्टियों से पैसा ठगने एवं बड़े पद पाने का काम करते रहे हैं, बजरंग वर्मा का स्टेटमेंट भी उसी ठगी परंपरा की एक कड़ी है!
जल्द ही ऐसे फर्जी और नकली प्रदेश अध्यक्ष एवं पदाधिकारियों के चाल और चरित्र की लिखीत सूची सार्वजनिक की जायगी ताकि भविष्य में कोई भी अपने निज स्वार्थ सिद्धी हेतु समाज को किसी पार्टी के पास गिरवी रखने का दुस्साहस न कर सके!

162
11083 views