logo

घाटवा में स्मार्ट मिटर संघर्ष समिति का गठन

कुचामन सिटी:-कुचामन सिटी के घाटवा ग्राम पंचायत के मुख्य बस स्टैंड व खोरण्डी में अखिल भारतीय किसान सभा के बैनर तले मिटिंग रखी गई। जहाँ स्मार्ट मीटर को लेकर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया गया। साथ ही घाटवा में स्मार्ट मीटर के विरोध में एक संघर्ष समिति का निर्माण किया गया जिसमें सुरेश कटारिया,कमल कुमावत,विष्णु सैंन,राज कुमार मीणा,गोपाल सैंन,महावीर यादव,जीवाराम थोरी,कैलाश भार्गव को सम्मिलित किया गया।
सभा को मोतीलाल शर्मा,हरदेवा राम अणदा,कानाराम बिजारणियां,रेखा राम बडकेशिया,सुरेश कटारिया आदि ने सम्बोधित किया

1
349 views