
*जिला कलक्टर के निर्देश पर अमानक खाद्य सामग्री करवाई गई नष्ट*
*संयुक्त जांच दल ने कुचामन में की कारवाई*
कुचामन सिटी:- जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देशों पर आमजन को शुद्ध एवं गुणवतापूर्ण खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाये जाने हेतु "शुद्ध आहार —मिलावट पर वार" अभियान के तहत लगातार जिले में कारवाई जाविभाग इसी क्रम में मंगलवार को कुचामन में रसद विभाग के प्रवर्तन अधिकारी दीपक कुल्हार, प्रवर्तन निरीक्षक मनीषा व खाद्य सुरक्षा अधिकारी बाबूलाल की संयुक्त टीम द्वारा मैसर्स रिलायंस मॉल, मैसर्स ग्रह संग्रह मॉल, मैसर्स जी क्लब का निरीक्षण कर मौके पर खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन देखा , साफ सफाई एवं खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक एवं उपयोग दिनांक की जांच की गई। इस दौरान 55 किलोग्राम अवधिपार खाद्य सामग्री जैसे गेहूं का आटा, मक्का सूप, कोल्ड ड्रिंक मिली, जिसे मौके पर ही नष्ट किया गया है एवं सॉस का नमूना लिया गया है जो जांच हेतु प्रयोगशाला में भिजवाया गया है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत कार्यवाही की जायेगी।
रसद एवं खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने आमजन से अपील की है कि उपभोक्ताओं को केवल लाइसेंसधारी या विश्वसनीय विक्रेताओ से खाद्य सामग्री क्रय एवं पैक खाद्य सामग्री पर पैकेजिंग दिनांक, उपयोग दिनांक देखकर ही खरीदे।