logo

*नेपाल ने दो भारतीय ब्रांडों-MDH और EVEREST के मसालों के आयात और उपयोग पर लगाया प्रतिबंध* नेपाल ने दो भारतीय ब्रांडो

*नेपाल ने दो भारतीय ब्रांडों-MDH और EVEREST के मसालों के आयात और उपयोग पर लगाया प्रतिबंध*

नेपाल ने दो भारतीय ब्रांडों-MDH और EVREST के मसालों के आयात, उपयोग और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग ने इन मसालों में कीटनाशक, एथिलीन आक्साइड होने की आशंका को लेकर आई खबरों के बीच यह फैसला लिया है। नेपाल ने इन मसालों में एथिलीन आक्साइड की जांच भी शुरू की है। एथिलीन आक्साइड से कैंसर होने का खतरा होता है। नेपाल के खाद्य प्रौद्योगिकी और गुणवत्ता नियंत्रण विभाग के प्रवक्ता मोहन कृष्ण महाराजन ने बताया, MDH और EVEREST के मसालों के नेपाल में आयात पर एक सप्ताह पहले प्रतिबंध लगाया गया था । हमने इसकी बिक्री पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। इन दो ब्रांडों के मसालों में एथिलीन आक्साइड के परीक्षण चल रहे हैं। अंतिम रिपोर्ट आने तक प्रतिबंध जारी रहेगा▪️

1
615 views