logo

ग्राम मे बने औषधालय एवं पशु औषधालय के हाल और वहा के कर्मचारी की मनमाना रवैया

ग्राम पंचायत सलैया सिहोरा मे बने औषधालय मे दिन के 11 बजे जब लोग दवा लेने या किसी भी काम से जाते है तो वहा देखा जाता है की ताला लटक रहा है और जब संबधित अधिकारी को फोन किया जाता है तो उनके द्वारा फोन भी नही उठाया जाता इसके दौरान जब ग्राम मे पता किया गया तो वहा के लोगो का कहना है की ये रोज का है जबकि समय सारनी मे साफ लिखा है की खुलने का समय सबह 9:00से 12:00 तक वही दोपहर 2:00से शाम 4:00 बजे तक तो क्या इसका पालन किया जाता है। इसकी ये तस्वीर बयाँ करती है की क्या चल रहा है ग्राम के लोग परेशान है पर संबधित अधिकारी आराम से घर पर है उन्हे जनता की परेशानियो से कोई मतलब नही है। वही पता चला की जानवरो का अस्पाताल मे भी ताला लगा है और वहा के आधिकारी भी कई दिनो से नही आये हुए है अगर किसी को जरूरत होगी तो वो ग्राम से 15 किलोमीटर दूर बरही जा रहा है । बहुत ही दुखद है ये की सरकार और बड़े अधिकारी इन सभी परिस्थितियो को नही जानते है या जानने के बाद भी अनदेखा कर रहे है। अब देखते है की क्या करते है इस विषय मे सरकार और अधिकारी ।

जिलाध्य्क्ष
आइमा मीडिया

9
2077 views