
ओम बन्ना जयंती पर सेवादारों ने काटा केक,
भंडारा का हुआ आयोजन
बीकानेर। श्री ओम बन्ना सेवा समिति द्वारा एम. एन .अस्पताल मार्ग के सामने स्थित ओम बन्ना धाम में सोमवार को ओम बन्ना की 71 वीं जयंती के तीन दिवसीय कार्यक्रम समारोह के अंतिम दिन ओम बन्ना के जन्म दिवस पर उनके स्थानक का धाम में भव्य श्रृंगार किया गया।
धाम की सेवक भंवरी देवी ने प्रेस विज्ञप्ति में जानकारी देते हुए बताया कि भक्तों ने केक काटा एवं भजन कीर्तन किए। समारोह के संरक्षक दिपक पारीक ने जन्मोत्सव - जयंती के दिन सुबह पूजा अर्चना कर विशेष भोग लगाया। इस अवसर पर मंदिर
सेवादार सुनील दत्त नागल, अनिल पाहुजा, कमलकांत सोनी, श्रीमती शांति देवी चौहान, मनोज कुमार मोदी,सुशील यादव, सैय्यद अख्तर, मलिक्का बाईसा (किन्नर), महेश चांवरिया, शाकिर हुसैन चौपदार, कुशाल सिंह, राहुल सिंह, विजय शंकर गहलोत, राजकुमार जीनगर, करीना कंवर भाटी, भानु प्रताप सिंह बन्ना, प्रेम सिंह चांडी, गरिमा,मैनका, बिल्लू राठौड़, पूनम,राजू, राजेश, अनिता, गर्वित सहित अनेक कार्यकर्ता एवं भक्त उपस्थित थे।
ओम बन्ना का लगाया जागरण: सेवक कुशाल सिंह भाटी ने बताया कि जन्मोत्सव की पूर्व संध्या पर रात्रि को ओम बन्ना की विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद मंदिर परिसर के बाहर विशाल जागरण लगाया गया। जिसमें जोधपुर, नागौर और बीकानेर के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस बीच बन्ना के भक्त श्रद्धालुओं ने अखाड़े में हैरतंगेज झाकियों की प्रस्तुतियां दी।
भंडारा आयोजित किया गया:
ओम बन्ना धाम पर जयंती पर मंदिर सेवादार मल्लिका बाईसा (किन्नर) व अन्य के सहयोग द्वारा विशाल भंडारा राहगीरों के लिए लगाया गया।भंडारे में प्रसाद भक्तों के बीच वितरित किया गया।