logo

6500 भारत मां की बालिकाओं ने सीखी शस्त्र विद्या सर्वनाश करेंगी लव जिहादियों का

चंडीगढ़ जेसलमेर 06-05-2025 आरके विक्रमा शर्मा चंद्र भान सोलंकी प्रस्तुति ---- भारत मां की हर बेटी दुर्गा शक्ति आदि शक्ति देवी रणचंडी है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रही है जिससे भारत सुताएं शस्त्र विद्या सीख कर अपनी और दूसरे की भी प्राण रक्षा करने में समर्थ बनीं।।
गर्व की बात है कि राजस्थान- जोधपुर की 6500 बेटियों ने शस्त्र दीक्षा ली।
विशाल संख्या में जोधपुर की नारी शक्ति, दुर्गा वाहिनी से जुड़ीं। लव_जिहाद का अब समूल नख नाश…!! हर मां बहन बेटी नारी सशक्तिकरण का सशक्त उदाहरण बने यही अल्फा न्यूज़ इंडिया का निस्वार्थ भाव से मंगल कामना है।



1
0 views