
स्वतंत्रता दिवस पर हिंदू महासभा की भव्य स्वाभिमान तिरंगा यात्रा, हजारों लोगों ने लिया भाग
पीलीभीत/बीसलपुर। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर हिंदू महासभा की जिला टीम के नेतृत्व में सोमवार को भव्य स्वाभिमान तिरंगा यात्रा निकाली गई। यात्रा में बीसलपुर नगर टीम सहित दूर-दूर से आए हजारों लोगों ने भाग लिया और नगर देशभक्ति के नारों से गूंज उठा।
तिरंगा यात्रा का शुभारंभ गौरी शंकर मंदिर से हुआ और मुख्य मार्गों—स्टेशन रोड, सब्जी मंडी, नई बस्ती, गांधी मैदान होते हुए नगर के प्रमुख चौराहों से गुज़रती हुई छतरी चौराहा स्थित उर्मिल बारात घर पर भव्य समापन किया गया। इस दौरान लगभग 2000 से अधिक कार्यकर्ता और नागरिक शामिल रहे।
यात्रा में हाथों में तिरंगा थामे कार्यकर्ता “भारत माता की जय”, “वंदे मातरम” और “जय हिंद” के नारों से वातावरण को गूंजाते रहे। DJ, ढोल और नगाड़ों की थाप ने उत्साह को और दोगुना कर दिया। जगह-जगह नागरिकों और व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सुनील अवस्थी और नगर महामंत्री महंत अवनीश रतन के नेतृत्व में नगर टीम ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। रैली में अनूप शर्मा, आशीष शंखधर, निहाल, शंकर, सुमित कुमार, महेंद्र पाल, शिव कश्यप, मयंक, मुकेश गोस्वामी, सतपाल वर्मा, सुखपाल मौर्य, सर्वेश कुमार कश्यप, शिवम रस्तोगी, पिंटू सक्सेना, राकेश मौर्य, रवि प्रकाश यादव, पियूष गंगवार, विजय मिश्रा, शिव सिंह, रामस्वरूप, प्रतीक ठाकरे और प्रिंस पटेल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम में जिलाधिकारी भी शामिल हुए। उन्होंने इस भव्य आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि तिरंगा यात्रा भारत की एकता और अखंडता का प्रतीक है और यह स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को सच्ची श्रद्धांजलि है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों ने कहा कि यह यात्रा केवल आयोजन नहीं बल्कि युवाओं को देशभक्ति की राह पर आगे बढ़ाने का संकल्प है।