logo

Sirsaganj: सांसद जी ने तिरंगा फहराया...ऑपरेशन सिंदूर की झांकी का प्रदर्शन एवं शिक्षक को सम्मान किया

Sirsaganj News: स्वतंत्रता दिवस पर सिरसागंज सांसद चंद्रसेन जादौन ने ध्वजारोहण किया, जहां उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ मिलकर और कार्य क्रम में भाग ले रहे बच्चों को सम्मानित किया। फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज में सांसद चंद्रसेन जादौन ने तिरंगा फहराया। उन्होंने प्रधानाचार्य के साथ एव शिक्षकों के साथ बच्चों को सम्मानित किया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की झांकी प्रस्तुत की। सांसद चंद्रसेन जादौन ने कहा कि आज देश आजादी का अमृत महोत्सव पूरे जोश और हर्षोल्लास से एक पर्व के रूप में मना रहा है। यह पर्व हमें अमर शहीदों और स्वतंत्रता सैनानियों के संघर्ष और बलिदान की याद दिलाता है।

स्वतंत्रता दिवस हमें आत्म चिंतन करने तथा महान देशभक्तों के सपनों व लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करता है। डॉ ललित मोहन ने कहा कि सभी को आजादी के पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह आजादी के अमृत महोत्सव की 79 वीं वर्षगांठ है। इसे प्रदेश सरकार की आजादी महाउत्सव के रूप में बहुत ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इंदिरा मेमोरियल स्कूल की छात्राओं ने स्वागत गीत एवं देशभक्ति का गीत प्रस्तुत किया
छात्राओं की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इंदिरा मेमोरियल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने ऑपरेशन सिंदूर की प्रस्तुति दी।, शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। डॉ राज वर्मा BAMS मौजूद रहे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम व गीत प्रस्तुत करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया

12
623 views