logo

कृष्ण जन्माष्टमी पर भगवानपुर में किन्नर समाज का भव्य आयोजन, अंकुश पंडित को किया सम्मानित

भगवानपुर (रुड़की)। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवानपुर में किन्नर समाज की ओर से मोना गुरु जी एवं अंजली शर्मा जी के नेतृत्व में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। किन्नर समाज हमेशा की तरह हिंदुत्व के सभी पर्वों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी सामाजिक भूमिका को मजबूती प्रदान करता रहा है। इस बार भी उन्होंने जन्माष्टमी महोत्सव को अनोखे अंदाज में मनाकर सभी को प्रभावित किया।

कार्यक्रम की विशेषता यह रही कि मंच पर राष्ट्रीय बजरंग दल रुड़की के जिला अध्यक्ष अंकुश पंडित को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संगठन की ओर से किन्नर समाज के इस योगदान की सराहना की गई और उनके द्वारा किए गए सांस्कृतिक एवं धार्मिक प्रयासों को समाज के लिए प्रेरणादायक बताया गया।

सम्मान समारोह में संजय बजरंगी (जिला अध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद रुड़की), बॉबी प्रजापति (जिला महामंत्री रुड़की), प्रियांशु चौधरी (नगर मंत्री भगवानपुर), भगवती प्रसाद (जिला सह मीडिया प्रभारी रुड़की), विक्की पंडित (समाजसेवी) सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

अंकुश पंडित ने अपने संबोधन में कहा कि “कृष्ण जन्माष्टमी केवल आस्था का नहीं बल्कि समाज को एकजुट करने का भी पर्व है। किन्नर समाज का यह योगदान सराहनीय है और हिंदू समाज की शक्ति को और मजबूत करता है।”

कार्यक्रम जय श्री कृष्ण के जयकारों के साथ संपन्न हुआ।


19
7888 views