logo

सरकारी आंकड़ों में गौशालाओं में संरक्षित गौवंश, लेकिन सड़कों पर हो रहे दर्दनाक हादसे

कार ने गर्भवती गाय को मारी जोरदार टक्कर,,,

बिल्सी: तहसील व थाना क्षेत्र बिल्सी के ग्राम अंबियापुर में,बिल्सी से 2 km दूर ,डी पॉल स्कूल के निकट ,वीती देर शाम ,बिसौली से बिल्सी की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार ने गर्भवती गाय मे मारी जोरदार टक्कर मार दी ,जहां
गाय को कार की टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से धायल हो गयी व काफी देर तक तड़पती रही स्थानीय लोगों ने स्थानिय ब्लॉक के सरकारी डॉक्टरों को घटना की सूचना फोन के माध्यम से दी लेकिन मौके पर कोई भी अधिकारी या पशु डॉक्टर नहीं पहुंचा वहां से गुजर रहे कुछ पशु प्रेमियों ने मामले का संज्ञान लेकर उच्च अधिकारियों से फोन पर बात की तब जाकर उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर शांत कर दिया गया । गाड़ी का नंबर UP24BE9088 बताया जा रहा है । स्थानी लोगों ने जानकारी देते हुए बताया जब सारे गोवंश सरकारी आंकड़ों में गौशालाओं में संरक्षित हैं तो सड़क पर यह कैसे घूम रहे हैं |

10
868 views