logo

मेरठ में उज्जवल हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा

मेरठ में उज्जवल हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। 21 घंटे में आरोपियों को मुठभेड़ में अरेस्ट कर लिया है। जिसमें उज्जवल के दोस्तों ने ही उसकी हत्या की थी। हत्या का कारण वो 80 हजार रुपए हैं जो आरोपी सौरभ को उज्जवल को वापस लौटाने थे। पुलिस की हत्याकांड में 2 आरोपियों सौरभ और जोगेंद्र से मुठभेड़ हुई है। एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि बुधवार को हस्तिनापुर थाना क्षेत्र में उज्जवल नामक युवक की गोली मारकर हत्या का मामला सामने आया था। इसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। मृतक के परिजनों की तरफ से 6 लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी गई थी। उन सभी से पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके अलावा सीसीटीवी और सर्विलांस की मदद से पुलिस आरोपियों तक पहुंची।

64
2130 views