logo

AICC महा सचिव धर्मवीर धीरज गुर्जर के जन्मदिन पर भीलवाड़ा मे उमड़ा जनसैलाब

धीरज जी गुर्जर के जन्मदिन के कार्यक्रम मै भीलवाड़ा मै भव्य कार्यक्रम मे शाहपुरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष महावीर कुमावत और फुलिया कलां मण्डल अध्यक्ष प्रधान चाड़ा के नेतृत्व मै फुलिया कलां क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्त्ता बिरम जी रेगर ,पूर्व सरपंच मुकेश बलाई, शोभा राम पंचोली, देवराज जाट (देवा), पप्पू लाल सरुड़िया , छात्र नेता शिवराज आचार्य, रूपचंद गुर्जर, सुरेंद्र नाथ, मोहन लाल रेगर (उपाध्यक्ष जीएसएस फुलिया कलां ), शैतान माली सूरजकरण कीर, सुनील वैणव, अजीज मंसूरी, और तमाम आम नागरिकों ने और भव्य बना दिया
धर्मवीर धीरज जी गुर्जर को साफा और माला पहना कर जन्मदिन की शुभकामनायें और बधाईया दी और उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाये की,

7
4968 views