अखंड भारत दिवस, स्वतंत्रता दिवस और विहिप स्थापना दिवस पर धनास में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
धनास में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल चंडीगढ़ द्वारा अखंड भारत दिवस, स्वतंत्रता दिवस एवं विहिप स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में विहिप पंजाब प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख एवं चंडीगढ़ विभाग मंत्री प्रदीप शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में चंडीगढ़ अध्यक्ष अरविंद मोदगिल, चंडीगढ़ मंत्री अंकुश गुप्ता, सह मंत्री पंकज शर्मा ,बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल, सह संयोजक संयम शर्मा और स्थानीय व्यवसाय वैभव नारंग एवं अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन भगत सिंह प्रखंड अध्यक्ष सुरेश गुप्ता एवं उनकी टीम द्वारा किया गया मौसम में परिवर्तन के बावजूद कार्यक्रम सुचारु रूप से संपन्न हुआ । एक बालिका द्वारा प्रस्तुत कला ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । कार्यक्रम के अंत में लड्डू वितरित कर सभी को बधाई दी गई। ध्वजारोहण के पश्चात प्रदीप शर्मा ने बौद्धिक सत्र में उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय एकता, स्वतंत्रता संग्राम के बलिदानों और विहिप की स्थापना की पृष्ठभूमि पर प्रकाश डाला। मंत्री अंकुश गुप्ता ने संस्कारों की विरासत को नई पीढ़ी तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया। अंत में बजरंग दल संयोजक राकेश उप्पल ने सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया।