logo

दूषित पानी से हाहाकार: करौंदी मानगढ़ में दर्जनों बीमार, दो गंभीर जबलपुर रेफर

दूषित पानी से हाहाकार: करौंदी मानगढ़ में दर्जनों बीमार, दो गंभीर जबलपुर रेफर
सिंग्रामपुर /// जबेरा तहसील के करौंदी मानगढ़ गांव में दूषित पानी पीने से उल्टी-दस्त का प्रकोप फैल गया है। शुक्रवार रात से अब तक दर्जनों ग्रामीण इसकी चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 7 मरीजों का इलाज जबेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है, जबकि 2 गंभीर मरीजों को जबलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। हल्के लक्षण वाले 12 से 13 मरीजों का भी स्थानीय स्तर पर उपचार किया जा रहा है।
बीमारी की सूचना मिलते ही शनिवार सुबह जनपद सीईओ डॉक्टर आर.पी. पटेल, सीबीएमओ डॉक्टर . डी.के. राय, जिला पंचायत सीईओ प्रवीण फुलपगारे और जबेरा तहसीलदार सोनम पांडे गांव पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार, एक टॉयलेट के सेप्टिक टैंक से मात्र 10 फीट की दूरी पर बने ट्यूबवेल का पानी दूषित होने से बीमारी फैली है। आशंका है कि सेप्टिक टैंक में लीकेज से पानी में संक्रमण हुआ।
गंभीर मरीजों में रंजीत पिता भारत, वंदना पत्नी सुरेश झारिया, पंचम पिता निंदा लाल झारिया और ममता पत्नी भरत सिंह शामिल हैं। वहीं नरेश झारिया 35 वर्ष , सुषमा झारिया 30 वर्ष, रीना ठाकुर 23 वर्ष, ममता ठाकुर 65 वर्ष और वंदना झारिया का इलाज जबेरा स्वास्थ्य केंद्र में जारी है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में उपचार और स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था में जुटी हुई है, जबकि सरपंच चतुर सिंह, सचिव और ग्राम पंचायत सगोड़ी की पूरी टीम दूषित पानी की समस्या के समाधान के लिए कार्यरत है।

32
1425 views