#जालोर- #बेंगलुरु में चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग,आग लगने से 5 लोगों की हुई मौत...
#जालोर- #बेंगलुरु में चार मंजिला बिल्डिंग में लगी आग,आग लगने से जिले के मोदरान निवासी व्यापारी सहित 5 लोगों की हुई मौत ,ग्राउंड फ्लोर में बने लकड़ी के बर्तनों के गोदाम में लगी आग, जालोर के मोदरान निवासी मदन सिंह राजपुरोहित उसकी पत्नी और 2 मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई, भादरूणा निवासी सुरेश की भी हुई मौत, मृतक परिवार बेंगलुरु में 15 साल से लकड़ी के बर्तनों का बिजनेस कर रहा था, बड़ी संख्या में प्रवासी लोग पहुंचे घटना स्थल पर, अभी तक पुलिस ने दो शव निकाले बाहर, मोदरान निवासी मदन सिंह राजपुरोहित, दूसरा भादरूणा निवासी सुरेश खत्री के शव को निकाला बाहर,अन्य शवो को बाहर निकालने का किया जा रहा है प्रयास,बाद में शवों का पोस्टमार्टन करवा कर अंतिम संस्कार हेतु मोदरान गांव लाए जाएंगे, आग लगने की घटना को लेकर बेंगलुरु प्रशासन ने शुरू की जांच|