logo

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा

सुआवाला में आदर्श जन्माष्टमी कमेटी के तत्वावधान में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की शोभायात्रा निकाली गई शोभायात्रा में महिलाओं बच्चों और पुरुषों का जन सैलाब उमड़ पड़ा कमेटी ने शोभायात्रा में साथ चल रहें बच्चों, महीला पुरुषों के लिए गर्मी को देखते हुए पानी की भरपूर व्यवस्था की है। एक ट्रैक्टर टिपलर पर पानी 500 लीटर का टैंक रख रखा था। शोभायात्रा में एक ट्रैक्टर टिपलर पर श्री कृष्ण का बालरूप रखा था जि पर महिलाएं चौलाई के लड्डू एवं फल चढ़ा कर अपने को धन्य समझ रहीं थी। शोभायात्रा पुलिस की निगरानी में निकल रही है। शोभायात्रा में आठ ट्रैक्टर शामिल रहे। शोभायात्रा का शान्तिपूर्वक निकालने में त्रिवेंद्र कुमार, संजय सिंह, टीकम सिंह, नानक सिंह, नरेंद्र सिंह, राकेश कुमार, अनिल कुमार, अभिषेक कुमार, प्रिंस कुमार, आदि का योगदान रहा।

1
0 views