logo

कोटद्वार में किंगडम ऑफ़ हैवें चाइल्ड केयर सोसाइटी में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस ..

कल 15 अगस्त को किंगडम ऑफ़ हैवें चाइल्ड केयर सोसाइटी में धूम धाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस | इस उपलक्ष्य में संस्था द्वारा रैली निकली गई | संस्था के कार्यलय में रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम स्वागत गीत व डांस द्वारा किया गया | मेरी सेना की जय जय हो जाये और योद्धा बन गई में गानो पर पर बच्चों के डांस कर के खूब तालिया बटोरी और सब का मन लुभाया | इस अवसर पर संस्था के संस्थापक विनीत मैसी और सह-संस्थापक निधि मैसी ने मुख्य अथितियों को उनके सामाजिक कार्य के लिए मैडल पहना कर स्वागत किया | इस अवसर पर international Human Rights के सदस्य व भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद के स्टेट वाईस प्रेजिडेंट श्री अतुल मैसी, नारायण पंडित स्कूल की संस्थापक श्रीमति उषा रावत और अध्यापिका रूचि मौजूद रहें | श्री अतुल मैसी ने अपनी स्पीच में कहा " हमें स्वतंत्रता ऐसे ही नहीं मिली इस के लिए हमारे देश के शहीदों ने अपना खून बाहाया और अपने प्राणों का बलिदान दिया है, इस स्वतंत्रता दिवस पर हमें अपने देश का एक जिम्मेदार नागरिक बनने का प्रण लेना चाहिए "
नारायण पंडित स्कूल की संस्थापक श्रीमति उषा रावत ने बच्चों को साफ सफाई और देश हित में कार्य करने का सन्देश दिया |इस अवसर पर संस्था के सदस्य, श्रीमति गीता वर्मा, मिस संजू रावत, मिस सोनिया, श्री सोनू, श्री संशुब आदि लोग मौजूद रहें

18
1769 views