logo

रुद्रपुर :- संदिग्ध परिस्थितियों में करंट लगने से महिला की मौत #upendrasingh

ट्रांजिट कैंप थाना क्षेत्र के आजादनगर में संदिग्ध हालात में करंट लगने से एक महिला की मौत हो गई। मृतका की शादी पांच साल पहले हुई थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि 13 अगस्त की शाम पिंकी निवासी वार्ड नंबर नौ आजादनगर की मौत का मेमो मिला था। सूचना पर आवास विकास चौकी प्रभारी एसआई प्रकाश चंद्र टीम के साथ जिला अस्पताल पहुंचे थे। मृतक के पति अंकित ने पुलिस को बताया कि उनकी पत्नी घर के कमरे में पोछा लगा रही थी। भाई अमन उनके बच्चे को लेकर छत पर गया था। पोछा लगाते समय टेबल फैन गिर गया गया था। पंखे के स्विच को स्विच बाक्स से निकालते समय उनकी पत्नी को करंट लग गया था। उसे अचेत हालत में जिला अस्पताल लाया गया था, जहां उसको डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। अंकित ने बताया कि उनकी शादी के पांच साल हुए थे और उनका एक बच्चा है। शादी के पांच साल होने पर नायब तहसीलदार ने मोर्चरी पहुंचकर पंचनामा भरने की कार्यवाही की। इसके बाद शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई।

0
88 views