logo

स्वतंत्रता दिवस के मात्र अगले दिन जब पूरा राज्य वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जब अपने पिताश्री पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री शिबू सोरेन के मृत्यु के पश्चात कार्यक्रम के अंतिम दिनों के भोज कार्यक्रम में व्यस्त हैं... जनता असुरक्षित महशुस कर रही है..मुख्यमंत्री से करवाई की गुहार लगाई.

स्वतंत्रता दिवस के मात्र अगले दिन जब पूरा राज्य वर्तमान मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जब अपने पिताश्री पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत श्री शिबू सोरेन के मृत्यु के पश्चात कार्यक्रम के अंतिम दिनों के भोज कार्यक्रम में व्यस्त हैं जबकि झारखण्ड राज्य में एक और दुःखद घटना घटित हो चुकी है. राज्य के माननीय शिक्षा मंत्री श्री रामदास सोरेन के इलाज के दौरान मृत्यु हो चुकी है जो की झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के लिए दूसरा सबसे बड़ा आघात है. उनका पार्थिव शरीर आज राँची पहुंच चूका है. जिनको विधिवत अंतिम दर्शन के लिए विधानसभा परिसर राँची में रखा गया है.

आज दिनांक शनिवार 16 अगस्त 2025 हेमंत सोरेन सरकार में हो रहे महिलाओं के ऊपर अत्याचार के विषय पर झारखण्ड की जनता चंतित महसूस कर रही है. जिसके लिए मुख्य रूप से आम आदमी पार्टी झारखण्ड के सदस्यगन चिंतित नजर आ रहें हैं. जिसको सभी नें मिलकर मुख्यमंत्री को संज्ञान में लेकर अविलम्ब करवाई करने की गुजारिश करने का मन बनाया है. फिलहाल चूँकि महोदय के अभी व्यस्त होने के कारण बाद में मिलकर अपनी बात रखने का मन बना लिया है.

ताज़ा मामला आम आदमी पार्टी के आम कार्यकर्ता के साथ ही घटित हुई है. जिनका नाम है श्री कृष्णा किशोर और उनके अर्धांगिनी कलावती कुमारी के साथ घटित हुई है. जो ग्राम - जोराबंध पोस्ट चाँपी थाना तेनुघाट के निवासी है. इनके साथ हुई घटना को लेकर उनके कथननुसार थाने में मामला दर्ज करने के लिए आग्रह करने पर किसी नें आवेदन लेने से स्वीकार नहीं किया. जिसके पश्चात उन्होंने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसकी सुचना प्रशासन के साथ माननीय मुख्यमंत्री को दी है.
उनकी पत्नी के अनुसार उन्ही के पड़ोस गाँव के सुरेश प्रजापति उर्फ़ दूनवा के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए करवाई की मांग की गई है. उन्होंने कहा की आज सुबह सुरेश प्रजापति मेरे घर में जबरस्ती से घुसकर बलात्कार का प्रयास किया और छेड़छाड़ करते हुए जान से मार देने की धमकी भी दी. लेकिन उसी दौरान पति कृष्णा किशोर के आने के कारण यह घृणित कार्य होने से बच गया. और एक बार फिर से झारखण्ड तार तार होने से बच गया. अब झारखण्ड यह दखना चाहती है की तरह के अमानवीय कुकृत्य अगर प्रमाणित होती है तो झारखण्ड के मुख्यमंत्री श्री सोरेन क्या क्या एक्शन लेते हैं.

सौजन्य : ए वी सोशल न्यूज़ नेटवर्क मीडिया झारखण्ड.

20
883 views