logo

महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,भुवाखेड़ी में मनाया 79 वां स्वतंत्रता दिवस।

छबड़ा:ब्लॉक के महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भुवाखेड़ी में 79 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोउल्लास से मनाया गया। विद्यालय सचिव के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शंकर लाल नागर से.नि.व्याख्याता पर्यावरण ओर शिक्षा विद् रहे।अध्यक्षता एसएमसी अध्यक्ष बृजराज नागर ने की। कार्यक्रम में विद्यालयी विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रमो की प्रस्तुति के द्वारा समां बांध दिया गया । स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता पुरुषोत्तम मीणा ने एसआईआर कार्यक्रम पर प्रकाश डालते हुए निर्वाचन विभाग की शपथ का आयोजन करवाया गया।सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी शिक्षिका पायल गालव,प्रियंका नागर की विगत दिनों की मेहनत को प्यारे-प्यारे विद्यार्थियों ने मंच पर साकार किया। विद्यालय के सत्र 2024- 25 के समस्त भामाशाहों का सम्मान संस्था प्रधान चंद्र प्रकाश गुप्ता के द्वारा किया गया तथा साथ ही ग्राम वासियों को विद्यालय विकास हेतु भामाशाह बनने हेतु प्रेरित किया गया जिससे प्रेरित होकर श्री मथुरा लाल नागर ने 5100 रुपए सहर्ष विद्यालय को प्रदान किये,से.नि.व्याख्याता शंकर लाल नागर नें विद्यालय विकास विकास कोष में 5100/-देने की घोषणा की गयीं।विद्यालय के पूर्व पदस्थापित कार्मिक राम गोपाल नागर ने 26 वर्ष की सेवा एवं विद्यालय स्थानांतरण होने पर कंप्यूटर सेट विद्यालय को भेंट किया गया । कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य श्री गुप्ता ने समस्त पधारे हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में पूर्व सरपंच दुर्गा सिंह बिकावत,राजेंद्र नागर,खेमराज कुशवाह,बनवारी मीणा ( डायरेक्टर साहब), नवल नागर,पवन नागर, ओम प्रकाश नागर,अरविंद नागर,हरिओम नागर,रामनिवास नागर,रामस्वरूप नागर,निशा नागर,भंवर सिंह लोधा, जितेंद्र कुशवाह,पुरुषोत्तम मीणा, ओमप्रकाश मीणा,अखिलेश सैनी, गोविंद मालव,ओम प्रकाश मालव, कल्पित नागर,महेश मीणा,मनीष मीणा,राकेश मीणा,हेमराज नागर, देवकरण मीणा सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।मंच संचालन सोनू मेंहरा द्वारा किया गया।

0
0 views