logo

बृजमनगंज : चेयरमैन और पूर्व विधायक मृतक प्रधान के घर पहुंच कर व्यक्ति की शोक संवेदना

बृजमनगंज ब्लॉक स्थित हाता बेला हरैया पूर्व प्रधान दिनेश कुमार के आकस्मिक निधन की सूचना पर उनके आवास टिहुलवा गाँव मे पहुंच कर चेयरमैन राकेश जायसवाल और पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह ने शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पूर्व प्रधान के निधन पर शोक सभा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की। पूर्व प्रधान के कार्यों और योगदानों को याद करते हुए चेयरमैन और पूर्व विधायक ने कहा कि वे एक सच्चे नेता थे जिन्होंने समाज के लिए बहुत काम किया उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधान की याद में हमेशा उनके कार्यों को याद रखा जाएगा मृतक दिनेश कुमार की पत्नी की आर्थिक सहयोग देते हुए यथासंभव मदद का आश्वासन दिया इस दौरान सभासद झीनक विश्वकर्मा, धर्मेंद्र चौरसिया,अनिल माणि, दिलीप, चंदू सिंह, राजू सिंह मटिहनवा पूर्व प्रधान जमाल अहमद, पूर्व ब्लॉकप्रमुख हरिश्चन्द्र सोनकर , योगेंद्र यादव, दिलीप गुप्ता सहित अनेक जनप्रतिनिधि ने शोक संवेदना किया l


82
3768 views