logo

धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस समारोह।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखेड़ी में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह बड़ी ही धूमधाम व हर्षौल्लास से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्यतिथि श्रीमान श्रीलाल जी जाटव वर्तमान सरपंच(प्रशासक)ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी,अध्यक्ष श्रीमान गोविंद लाल शर्मा प्राचार्य व विशिष्ट अतिथि श्री मान नारायण लाल मेहता (पूर्व सरपंच)श्री मान भोला लाल मेहता,एसएमसी अध्यक्ष,श्रीमान कंचन लाल मेहता एसएमसी अध्यक्ष, अशोक जी,प्रमोद जी, केहर सिंह जी मेहता वार्ड मेंबर,एसएमसी,एसडीएमसी के सदस्य गण,स्टॉफ सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में झंडारोहण संस्था प्रधान गोविंद लाल शर्मा द्वारा किया गया।नन्हे,मुन्ने छात्र,छात्राओं द्वारा मार्च परेड किया गया एवं तिरंगे झण्डे को सलामी दी गई।कार्यक्रम में पधारे हुए सभी अतिथियों का विद्यालय स्टाफ द्वारा तिलक लगाकर,माला पहनाकर स्वागत किया गया। संस्था प्रधान गोविंद शर्मा द्वारा शिक्षा मंत्री महोदय का संदेश पढ़कर छात्रों को सुनाया गया हे तथा निर्वाचन विभाग की पालना करते हुए उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलवाई गई।तत्पश्चात छात्रों द्वारा शारीरिक व्यायाम (पी0टी0) का प्रदर्शन किया गया हे।छात्र छात्राओं ने देशभक्ति कविताएं,गीत,एकल नृत्य,युगल नृत्य,सामूहिक गान,समूह नृत्य की बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी गई । जिसमें उपस्थित सदस्यों व स्टाफ द्वारा भी छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए नकद राशि की भी घोषणाएं की गई ।SDMC पीपलखेड़ी द्वारा श्री बालकृष्ण जी भार्गव प्रधानाध्यापक राज.उच्च. प्राथ.विद्या.हथवारी व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पीपलखेड़ी के हंसराज नागर वरिष्ठ अध्यापक (इतिहासकार),मनोज कुमार महावार वरिष्ठ अध्यापक,रामगोपाल चंदेल अध्यापक एल-2 को भी उनके द्वारा कीये गए उत्कृष्ट के फलस्वरूप प्रमाणपत्र व प्रतीक चिन्ह दे कर तिलक लगाकर माला पहनाकर सम्मानित किया गया। मुख्यातिथि द्वारा आम लोगों को संबोधित किया गया। अंत में संस्था प्रधान गोविंद लाल शर्मा द्वारा स्वतंत्रता दिवस पर संबोधित किया ।आजादी का महत्व,कैसे मिली आजादी व इसे बनाए रखने पर जानकारी दी गई हे।विद्यालय से संबंधित गतिविधियों की जानकारी भी दी गयी।मंच का संचालन हंसराज नागर वरिष्ठ अध्यापक द्वारा किया गया। गत वर्ष विद्यालय का सफल संचालन,हेमराज व्याख्याता द्वारा किया गया जिनकी वजह से विद्यालय का परीक्षा परिणाम कक्षा 10 व 12 का शत प्रतिशत रहा हे।विद्यालय स्टाफ की तरफ से उनका भी स्वागत,सम्मान किया गया,अंत मे मिटाई वितरण कर समापन किया गया।

0
227 views