logo

स्वतंत्रता दिवस पर बालिकाओं को किया टैलेंट अवार्ड से सम्मानित

स्वतंत्रता दिवस पर बालिकाओं को किया टैलेंट अवार्ड से सम्मानित

खेरवाड़ा /79 वे स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर महिला अधिकारिता विभाग द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नयागांव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली बालिकाओं को टैलेंट अवार्ड से एफडीसम्मानित किया गया । शिक्षा में हर्षिता कुमारी नायक, रवीना कुमारी खोखरिया, कांता मीणा ,विद्या बोडात ,खेल में पिनल कुमारी खराड़ी, शिल्पा कुमारी ,संगीता कुमारी, अंजना कुमारी खराडी, सांस्कृतिक में काम्या , इंदु कुमारी को नयागांव उपखंड अधिकारी किरण पाल एवं प्रधान कमला परमार द्वारा चयनित बालिका को ट्राफी , प्रशस्ति पत्र एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उपखंड कार्यालय के सभी अधिकारी गण शिक्षक गण व ब्लॉक सुपरवाइजर प्रियंका मीणा एवं साथिन कुसुम जैन , संगीता सालवी, मीनाक्षी पटेल , अंजना जोशी एवं कांता दरगां उपस्थिति रहे।

9
378 views