logo

*महासभा मुख्यालय पर "झंडारोहण* JAIPUR RAJASTHAN

*महासभा मुख्यालय पर "झंडारोहण"*

*राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर जी अपूर्वा द्वारा 15 अगस्त (स्वंतत्रता दिवस) पर "झंडारोहण" संत नामदेव भवन, हीरा पथ, जयपुर में किया गया, समाजबंधुओं ने मिल कर राष्ट्र गान गया, वंदे मातरम का उदघोष किया*

*तत्पश्चात संतो के संत, श्री श्री संत शिरोमणि श्री नामदेव जी महाराज की सामूहिक महा–आरती की गई, विट्ठल विट्ठल विट्ठला, हरि ॐ विठ्ठला से हाल गूंज उठा*

*चैरिटेबल ट्रस्ट कोषाध्यक्ष श्री संजय डीडवानिया जी ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर जी अपूर्वा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री मोहन लाल जी तोलम्बिया, राष्ट्रीय महिला उपाध्यक्ष श्रीमति अरुणा जी टांक, चेरिटेबल ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महावीर प्रसाद जी किंजडा़ तथा श्री आर डी रोहिल्ला जी को मंचासिन करवाया, पूर्व अध्यक्ष श्री अनुराग जी रूनवाल ने वर्तमान अध्यक्ष श्री रामकिशोर जी अपूर्वा का दुप्पटा पहना स्वागत किया, श्री विजय जी तोलंबिया ने श्री महावीर कीजड़ा, श्री सांवरमल जी नथैया ने श्री आर डी रोहिल्ला, श्री महावीर जी थूथगर ने श्री मोहनलाल जी तोलंबिया, श्री कमलेश जी टांक ने श्रीमती अरुणा टांक का दुप्पटा पहना स्वागत किया*

*राजस्थान मुख्यमंत्री जी के अहवान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर अपूर्वा जी ने *हर घर तिरंगा* अभियान के तहत उपस्थित समाज बंधुओं को तिरंगा भेंट किया, उद्बोधन की कड़ी में सबसे पहले प्रथम महिला श्रीमती अरुणा टांक ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, महिला संगठन के विस्तार में अब तेजी से आगे बढ़ने दृढ़ संकल्प लिया, श्रीमती अरुणा टांक ने कहा कि समाज में और ज्यादा सकारात्मकता लोगो को आगे लाने की आवश्यकता है, जो अच्छा काम कर रहे हैं या कर सकते है उनको ही ज्यादा महत्व देने की आवश्यकता है, श्रीमती टांक ने कहा कि जब भी जो कर्मवीर कोई आयोजन करेगा उसी से थोड़ी बहुत गलती होने की गुंजाइश रहती है और बिना काम करने वाले कमियां निकालने में व्यस्थ हो जाते है, कमियां निकालने की बजाय वे भी तन मन धन से भागीदारी निभा आयोजनों की कमियों को दूर करने में सकारात्मक भूमिका निभाए, उन्होंने कहा कि मत भेद हो सकता है लेकिन छोटे से समाज में मन भेद नहीं होना चाहिए, कुछ लोग व्हाट्सएप पर लिखने की आजादी का गलत इस्तेमाल कर अधूरी व भ्रामक जानकारियों की सनसनी से समाज में मन भेद करने की नकारात्मक कोशिशें करते रहते है, अब वक्त आ गया है कि समाज इसी मानसिकता पर अंकुश लगाए, आदरणीय श्री आर डी रोहिल्ला जी कहा कि अब महासभा के प्रति घर घर अलख जगी हुई है, अब सभी को संगठित होकर कार्य करना चाहिए, श्री मोहनलाल जी तोलंबिया ने भी संगठन की शक्ति को सर्वोपरि बताते हुए सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, ट्रस्ट अध्यक्ष श्री महावीर जी टेलर ने अपने उद्बोधन में कहा कि चैरिटेबल ट्रस्ट अभी राष्ट्रीय स्तर पर सामाजिक उत्थान व समाज सेवा की गतिविधियां संचालित कर रहा है जिसमें मेधावी छात्र छात्राओं को छात्रवृति, पुरस्कार, विधवा सहायता, दिव्यांग सहायता, सिलाई मशीन वितरण, हॉस्टल पुनर्भरण योजना, चिकित्सा कैंप इत्यादि अनेक जन कल्याण की योजनाएं चलाती है, साथ अभी नामदेव भवन का जीर्णोद्धार का कार्य भी चल रहा है इन सभी योजनाओं के लिए लिए समाज बंधुओं से आर्थिक सहयोग प्राप्ति हेतु वर्तमान में *मुख्यालय शिलालेख* अभियान चल रहा है, जिसमें कोई भी समाज बंधु इस अभियान में एक लाख या ऊपर का योगदान कर स्वयं, माता पिता के नाम, अपने प्रतिष्ठान के नाम या अपने परिवार के बुजुर्गों की स्मृति में शिलालेख महासभा मुख्यालय में लगवाने की योजना के लाभार्थी बन सकते है, श्री महावीर जी ने बताया कि अभी तक निम्न भामाशाह इस योजना के लाभार्थी बने है

1. श्री रामकिशोर जी अपूर्वा (वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष)
2. श्री अनुराग जी रूनवाल (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष)
3. श्री अनिल जी टांक (मालगवा) IGP साहब
4. श्री श्यामसुंदर जी लखमरा (पूर्व JDA अधिकारी)
5. श्री विजय जी तोलंबिया (उद्योगपति)
6. श्री मुरारीलाल जी झेडु (उद्योगपति) मुंबई

श्री महावीर जी ने बताया कि ये समाजबंधुओं के लिए एक बहुत सुनहरा अवसर है कि वे ट्रस्ट की जन कल्याण की योजनाओं में भागीदारी इनकम टैक्स में छूट भी प्राप्त कर सकते है और अपने परिवार की स्मृति में महासभा मुख्यालय में शिलालेख भी लगवाने का लाभ उठा सकते है, अतः उन्होंने अधिकाधिक समाजबंधुओं से इस अभियान में शामिल होने का आव्हान किया, साथ ही श्री महावीर जी बताया कि राष्ट्रीय संस्था व ट्रस्ट पूरे राष्ट्र में 50 वर्षों से जनकल्याण की योजनाएं चलाने व लोकतांत्रिक व्यवस्था से चलाने वाली अकेली संस्थाएं है, जिनकी वार्षिक ऑडिट होती है, हर निश्चित अवधि पर चुनाव होते है तथा संपूर्ण पारदर्शिता भी है, जबकि इन संस्थाओं के साथ संगठित होकर चलने की बजाय अपनी धपली अपना राग के तहत कुछ मुट्ठी भर लोग कई कई व्यक्तिगत संस्थाएं संचालित करते रहते है, जहां ना कोई स्थाई संविधान होता है, ना अकाउंटेबिलिटी, न तय समय पर चुनाव होते है, सालों सालों तक व्यक्ति विशेष ही पदाधिकारी बन जम जाते है, श्री महावीर जी ने अपील की ऐसी सभी संस्थाएं अब संगठित होकर कार्य करे, राष्ट्रीय संस्था व ट्रस्ट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करे तो समाज में ज्यादा सकारात्मक व रचनात्मक कार्य होंगे, श्री महावीर जी के प्रस्ताव की सभी ने सहारना करी, श्री विजय जी तोलंबिया ने कहा कि महासभा और ट्रस्ट को संविधान के पालना करते हुए कार्य करना चाहिए, श्री रामकिशोर जी ने आश्वस्त किया वे सभी पूरी निष्ठा के साथ इसी तरह कार्य करेंगे, श्री हनुमान जी भाटी ने कहा कि पुराने भवन के साथ साथ नए भवनों के निर्माण की तरफ भी प्रयास करना चाहिए, श्री सुनील कुमार जी
तोलंबिया ने महासभा अध्यक्ष को आग्रह किया कि महासभा द्वारा टीलफोन डायरेक्टरी 15 वर्ष पहने बनाई गई थी, अब महासभा वापस इसे नए डाटा के साथ प्रकाशित करे, इस महासभा अध्यक्ष जी ने शीघ्र इसके विमोचन का आश्वाशन दिया, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अनुराग जी रूनवाल ने उपस्थित बच्चों को आव्हान किया कि वे पहले खुद का करियर बना अपने परिवार मजबूत करे, अपने माता की सेवा करे, फिर समाज सेवा द्वारा देश को मजबूत करे, उन्होंने उपस्थित बच्चों को प्रेरित किया कि पूर्व अध्यक्ष श्री रामस्वरूप जी बिडसर, उन्हें स्वयं को युवा अवस्था में ही राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में समाज सेवा का मौका मिला और वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर अपूर्वा भी इतनी छोटी उम्र में ही अन्य समाजों की अंतरराष्ट्रीय स्तर की संस्थाओं का कुशल नेतृत्व कर अब हमारे समाज की सेवा में तन मन धन से पूर्ण समर्पण भाव से लग चुके है, इतना कुछ कर भी उनमें तिनके भर की भी अंहकार की भावना नहीं है, वे संगठन व समाज को ही श्रेष्ठ समझते है, उनका सौम्य स्वभाव सबको साथ लेकर चलने का है, इन सभी गुणों की वजह से समाज को सिर्फ एक कुशल राष्ट्रीय अध्यक्ष ही नहीं बल्कि एक कोहिनूर का हीरा मिला है, जो अपने सेवा भाव से समाज की कीर्ति व आभा बढ़ाएंगे, उनका मिशन आधुनिक शिक्षा के साथ साथ, संस्कार व संत शिरोमणि की शिक्षाओं का भावी पीढ़ी प्रसार का भी है, अतः सभी को सकारात्मकता के साथ समाज उत्थान में उनका साथ देना चाहिए, श्री अनुराग जी ने ट्रस्ट अध्यक्ष जी के उद्बोधन का समर्थन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय संस्था व ट्रस्ट दोनो संस्थाओं का संविधान व इनकी लोकतांत्रिक व्यवस्था बहुत मजबूत है, 50 वर्षों से ये सतत् कार्य कर रही है, हर वर्ष इनकी ऑडिट होती है जो रजिस्ट्रार ऑफिस में भी जमा होती है, ट्रस्ट की योजनाएं जन हितैषी भी है अतः पूरे समाज को संगठित होकर ही कार्य करना चाहिए, श्री रामकिशोर जी अपूर्वा जी ने अपने उद्बोधन में अपने विचार रखे और सभी आश्वासन दिया कि वे भी संविधान की पूर्ण पालना करते हुए कार्य करेंगे तथा समाज सेवा में तन मन धन से सदैव तत्पर रहेंगे, अंत में "एक पेड़ मां के नाम" में अभियान के तहत महासभा मुख्यालय के अहाते में अमरूद का पेड़ लगाया गया तथा पेड़ वितरण का आयोजन किया गया, अल्पाहार के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ

इस आयोजन में पधारे महासभा मुख्य संगठन मंत्री श्री श्रीगोपाल जी तारवान केराप, महासभा सदस्य श्री सुनील कुमार जी तोलबिंया, श्री बकंटलाल जी झांकल, श्री सुभाष जी ऊंटवाल, श्री सुरेश कुमार जी थूथगर, श्री सुरेशजी कोशल, श्री दीनदयाल जी मोयल, श्री बंटी जी तारवान, श्री विजय तोलम्बिया व समाजबंधुओं में श्री सांवरमल जी नथेया, श्री रामबाबू जी फलोदिया, श्री हनुमान प्रसाद जी, श्री धनेश्वर जी टेलर, श्री SD टेलर, श्री रामगोपाल जी, श्री सीताराम जी किंजडा, श्रीमती अंजू डीडवानिया, श्री रामजीलाल जी, श्री कमलेश जी टांक, श्री ओमप्रकाश जी, श्री ओमप्रकाश खत्ती, नवयुवक मंडल मानसरोवर जयपुर के पदाधिकारी एवं सदस्यों सहित समाज
पधारे सभी समाजबंधुओं का हार्दिक आभार, जय श्री विट्ठल जय नामदेव🙏🚩

*सत्यनारायण गाधा-(सचिव)*
*(नामदेव टांक क्षत्रिय चैरिटेबल ट्रस्ट)*

*देवराज सारण (महामंत्री)*
*अखिल भारतीय नामदेव टांक क्षत्रिय महासभा*

1
0 views