logo

स्वतंत्रता दिवस पर निकली तिरंगा यात्रा में उमड़ा युवाओं का सैलाब तिरंगा यात्रा में सर चढ़कर बोला युवा जोश, गूंजे देशभक्ति के तराने

रामपुर /शाहबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शाहबाद में तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान हिन्दुस्तान जिन्दाबाद और इंकलाब जिन्दाबाद के नारों से नगर की फिजा तिरंगामय हो गई। शुक्रवार को नगर के मोहल्ला कस्सावान से निकाली गई तिरंगा यात्रा को नगर पंचायत अध्यक्ष पति व सपा नेता वसीम खां ने झंडी दिखाकर रवाना किया। तिरंगा यात्रा के आयोजक सय्यद शाकिब अली एवं मोहम्मद अरबाज हुसैन के नेतृत्व में युवा भारी संख्या में मोहल्ला कस्सावान में इकट्ठा हुए। तिरंगा यात्रा में युवा देशभक्ति के तराने गाते हुए आगे बढ़ रहे थे। यात्रा में युवा जोश सिर चढ़कर बोला। तिरंगा यात्रा मुख्य मार्केट से नगर का भ्रमण करती हुई मोहल्ला कस्सावान में आकर संपन्न हुई। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूल वर्षा कर तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। स्वतंत्रता दिवस के दिन पूरा शहर देशभक्ति रंग में रंग गया। हर ओर देशभक्ति तराने गूंज उठे। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मौजूद रहा। तिरंगा यात्रा में साक़िब सय्यद, मोहम्मद अरबाज, तय्यब खान, रेहान खान, जफर अली खां, शहवाज कुरैशी, फराज,शप्पू खान, शाहबाज कुरैशी, शप्पू अंसारी ,आर्यन श्रीवास्तव,शेरा खान ,रफी अंसारी आदि मौजूद रहे।

0
46 views