logo

विद्यालय में हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस


प्रयागराज 15 अगस्त 2025। पंडित रामचंद्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा प्रयागराज में 79वां स्वतन्त्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विद्यालय के वाइस चेयरमैन श्री डी के तिवारी एवं प्रबंधक श्री विकास चन्द्र मिश्र ने संयुक रूप में झंडारोहण किया। झंडारोहण के उपरान्त बच्चों ने राष्ट्रगान के माध्यम से देश भक्ति का संदेश दिया। इसी क्रम में विभिन्न विधाओं जैसे समूह गान, समूह नृत्य, भाषण आदि के माध्यम से राष्ट्र की स्वतन्त्रता,एकता एवं अखंडता को दर्शाने का प्रयास किया। बच्चों ग्रुप डांस के माध्यम से स्कूल जर्नी, जय जवान जय किसान, भगवान विष्णु के चार अवतार पर अपनी अदभुत प्रस्तुति दी। इसी क्रम में बच्चों ने ऑपरेशन सिंदूर को बखूबी प्रस्तुत किया। इस पर पूरा ग्राउंड तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। कक्षा 11 की रिमझिम राय ने अपने भाषण में बलिदानी शहीदों का देश के लिए योगदान पर प्रकाश डाला। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रामचंद्र तिवारी ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम के नायकों को नमन कर उनके अदम्य साहस और बलिदान को याद किया साथ ही स्वतन्त्रता का सही अर्थ बताते हुए कहा कि स्वतंत्रता का तात्पर्य स्वच्छंदता नहीं कि आप जो चाहे वो करें बल्कि वो करे जिसमे आपका एवं राष्ट्र का विकास निहित हो। कार्यक्रम में श्री दिलीप द्विवेदी, श्री सुशील सिंह, श्री विकास सिंह सुश्री फरीन अलीम व जरीन अलीम एवं विद्यालय के समस्त शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक स्टॉफ उपस्थित रहे।

0
0 views