logo

आर्य वीर दल पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस।

आर्य वीर दल पाली में हर्षोल्लास के साथ मनाया 79 वा स्वतंत्रता दिवस।

पाली शनिवार 16 अगस्त/ आर्य वीर दल महर्षि दयानन्द सरस्वती व्यायाम शाला लाखोटिया मार्ग पाली में 79 वा स्वतंत्रता दिवस समारोह संरक्षक धनराज आर्य की शुभ निश्रा में शुक्रवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। आर्य वीर दल अध्यक्ष दिलीप परिहार का संस्था की और से तिरंगा साफा बंधवाकर स्वागत किया गया। पश्चात उनके नैतृत्व में वरिष्ठ आर्य वीरो ने शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप और भारत माता की तस्वीरों पर पृष्पाजंलि अर्पित कर स्वतंत्रता की बलि वेदी पर शहिद होने वालों को नमन किया गया।

प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इस अवसर पर अध्यक्ष दिलीप परिहार ने अपने सम्बोधन में सबको 79 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। और कहां कि हम सबको ऋषि दयानंद के बताए हुए मार्ग संगठन सूत्र के अनुरूप चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जो जहां पर भी कार्य करता हो वह वहां पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्य करें यही राष्ट्रभक्ति है। हमारे लिए राष्ट्र सर्वोपरि हो। राष्ट्र धर्म सबसे बड़ा धर्म है और राष्ट्र देव सबसे बड़ा देव है। तभी हम भारत को सच्चे अर्थों में विश्व गुरु के पद पर पुनः प्रतिस्थापित कर पाएंगे।

इससे पूर्व निर्धारित समय 7:30 बजे अध्यक्ष दिलीप परिहार, उपाध्यक्ष शंकर हंस, प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य, जिम्नास्टिक कोच भंवर गौरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रगान गाया। राष्ट्रगान के पश्चात देश भक्ति गीत-
तू मेरा कर्मा तू मेरा धर्मा, तू मेरा अरमान है।
हम जियेगें और मरेंगे, ए वतन तेरे लिए।
पर सभी आर्य वीरो ने जमकर सामुहिक नृत्य कर राष्ट्र भक्ति का भाव व्यक्त किया। उसके बाद सभी आर्य वीरों ने एक दुसरे को मिठाई खिलाकर स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। आर्य वीर दल सचिव हनुमान आर्य एवं कोषाध्यक्ष महेन्द्र प्रजापत ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ आर्य वीरो ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

5
25 views