logo

एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम संपन्न........

@झालावाड़ 16 अगस्त संगीत मंच परिवार संस्थान, झालावाड़ द्वारा 79वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम आयोजन दिनांक 15 अगस्त 2025 को कपिलवस्तु कॉलोनी झालावाड़ में किया गया
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं गणेश जी के चित्र पर माल्यार्पण कर राम लखन शर्मा द्वारा गणेश वंदना से की गई ।
इस अवसर पर संस्थान के सदस्य राम लखन शर्मा के जन्मदिवस के मौके पर केक काटा एवं मिठाईयां खिलाकर संस्था के सभी सदस्यों द्वारा एक कृष्ण की तस्वीर भेंट की एवं शाँल ओढाकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ 75 वर्षीय कैलाश व्यास द्वारा जाऊं कहां बताएं दिल से... किया गया ।
तत्पश्चात राम लखन शर्मा ने "यह देश है वीर जवानों का" सुरेंद्र गौतम ने "कर चले फिदा हम वतन साथियों" संस्था के अध्यक्ष असलम खान सिंगर ने "हर करम अपना करेंगे ए वतन तेरे लिए" गाया तो पूरा पंडाल तालिया की गडगडाहट से गूंज उठा । चैतन्य शर्मा ने "ऐ मेरे प्यारे वतन" कमल कुमार गुप्ता एवं श्रीमती उषा अग्रवाल ने "होठों पर सच्चाई रहती है" श्रीमती कल्पना ठाकुर ने "ए मेरे वतन के लोगों" गाकर सुनाया तो उपस्थित सभी श्रोताओं की आंखें नम हो गई । राकेश अग्रवाल ने माहौल को धार्मिकता की ओर ले जाते हुए "सत्यम शिवम सुंदरम" का सुर छेडा, तथा नीलिमा अग्रवाल ने "इंसाफ की डगर पर" अजय शर्मा ने "है प्रीत जहां की रीत सदा" धनीराम समर्थ ने "आज गा लो मुस्कुरा लो" बालमुकुंद वर्मा ने "जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा वह भारत देश है मेरा" हबीब खान ने "छोड़ो कल की बातें कल की बात पुरानी" जीशान अली ने "धरती सुनहरी अंबर नीला" आशीष मोदी ने "दिलवाले तेरा नाम क्या है" इंद्र नारायण शर्मा ने "हे प्रीत जहां की रीत सदा" गाया ।

वही रवि शर्मा, विनोद गौड़, महावीर, श्रीमती प्रतिमा पुलक, प्रशांत घटिया, राहुल तिवारी, मनोज पाटीदार, गौतम पाटीदार, रीना पाटीदार, अदनान खान, देवेश गुप्ता ,अरबाज मिर्ज़ा इत्यादि ने भी अपने गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां दी।

इस दोरान कार्यक्रम का संचालन चैतन्य शर्मा एवं सिंगर असलम खान के द्वारा किया गया ।

कार्यक्रम के अंत में सदस्य श्रीमती लाड कंवर शर्मा ने सभी आगंतुको का आभार व्यक्त किया ।
उक्त जानकारी संस्थान के कोषाध्यक्ष धनीराम समर्थ के द्वारा दी गई ।

9
383 views