इनरव्हील क्लब कोटा ने विद्यार्थियों के संग मनाई स्वतंत्रता दिवस और जन्माष्टमी उत्सव।
कोटा। इनरव्हील क्लब कोटा की ओर से अजय आहूजा नगर स्थित तारे ज़मीं पर स्कूल में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का संयुक्त आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्लब की सदस्याओं ने बच्चों के साथ उत्सव की खुशियाँ साझा कीं।
क्लब की सचिव नीरजा कोहली ने जानकारी दी कि यह विद्यालय क्लब सदस्य उषा बाफना द्वारा असहाय एवं निर्धन परिवारों के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने हेतु संचालित किया जा रहा है।
क्लब अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों में देशभक्ति की भावना के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास होता है। उन्होंने विद्यालय की गतिविधियों की सराहना करते हुए समाज से इस प्रकार के प्रयासों को समर्थन देने की अपील की।कार्यक्रम में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित अतिथियों ने सराहा।
इस अवसर पर किरण अग्रवाल, डॉ. अंजली अग्रवाल, मंजू बंसल, उषा बाफना, जयश्री जेलिया सहित क्लब की अनेक महिला सदस्य उपस्थित रहीं।