logo

तिरंगा रैली में 7 साल के बच्चे से 80 साल के बुजुर्ग तक ने दिखाया दम, स्वतंत्रता दिवस पर 20 किलोमीटर साइकिल रैली का आयोजन।

कोटा। भोर की पहली किरण के साथ ही स्वतंत्रता की सुबह शहर में जोश व उमंग का माहौल में साइकिल पर तिरंगा लहराते हुए सैकड़ों लोगों के साथ डीजे की धुन पर गूंजते देशभक्ति के गीत—यह नजारा था स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशप्रेम, स्वास्थ्य और पर्यावरण के प्रति जागरूकता के संदेश के साथ आयोजित तिरंगा साइकिल रैली का।
आयोजक हेमंत छाबरिया ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6 बजे झंडारोहण के साथ हुआ। एडीएम सिटी अनिल सिंघल ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। संस्थापक कोटा ग्रीन कम्युनिटी प्रणव राज सिंह खींची के अनुसार रैली महावीर नगर द्वितीय, घटोकच्छ चौराहा, आईआईआईटी पार्क से होते हुए बंधाधर्मपुरा पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने पौधारोपण किया। मनीष त्रिपाठी ने बताया कि डीसीएफ विल्डलाइफ अनुराग भटनागर, एड एसपी एंटी करप्शन मुकुल शर्मा व विभाग के सदस्यों ने भी साइकिल रैली के हिस्सा बनें और 20 किमी साईकिल रैली पूरा की।
आशिमा गोयल ने स्कूल परिसर में सभी साइकिल चालकों का स्वागत किया। रैली में डीसीएफ वाइल्डलाइफ अनुराग भटनागर, एडीशनल एसपी (एंटी करप्शन) मुकुल शर्मा, भानु प्रताप सिंह (देहात अध्यक्ष, कांग्रेस), रनर शक्ति सिंह, श्रीचंद छाबरिया, मनीष त्रिपाठी, राहुल सेठी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। रैली पुरी कर स्कूल परिसर पर पहुंचने पर आशिमा गोयल ने सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर स्वागत किया।
श्रीचंद छाबिरया ने बताया कि इस अवसर पर विजेताओं को उपहारस्वरूप साइकिल भेंट की गई। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन में योगदान देते हुए, दैनिक जीवन में साइकिल के उपयोग को बढ़ावा देकर स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम के समापन पर आशिमा गोयल के सहयोग से विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया।

प्रतिभागियों की प्रतिक्रियाएं
आरके पुरम निवासी 60 वर्षीय उषा बरदुवा ने कहा, “स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित इस साइकिल रैली ने उत्साह को दोगुना कर दिया है। 2016 से मैं नियमित चला रही हूं, साथ ही धाविका भी हूं।”
80 वर्षीय रामगोपाल कश्यप, रंगबाड़ी निवासी ने बताया कि योग और साइकिलिंग की आदत ने उन्हें कैंसर जैसी बीमारी पर विजय दिलाई है।
वहीं, 7 वर्षीय लक्ष्य (श्रीनाथपुरम) ने पूरे 20 किलोमीटर रैली को पूरा कर सभी को चकित कर दिया। उसने कहा, “कोविड के बाद से मैं नियमित साइकिल चला रहा हूं, और आज तिरंगे के साथ साइकलिंग करना गर्व का क्षण है।”

14
414 views