logo

जिला मुख्यालय स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम में पारंपरिक तौर पर झंडारोहण किया गया


देश की आजादी के 79 वें वर्षगांठ के पुनित अवसर पर जिला मुख्यालय पूर्वी सिंहभूम भारत स्काउट एंड गाइड के जमशेदपुर के आमबागान स्थित कार्यालय परिसर में पूर्वाहन 10:30 बजे से जिला संगठन आयुक्त नरेश कुमार के नेतृत्व में, पारंपरिक रूप से झंडोत्तोलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ । कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में स्काउट गाइड के बच्चों ने विधिवत राष्ट्रीय झंडे को सलामी दिया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि टाटा स्टील के पूर्व अभियंता एवं स्काउट कुमार विमल चंद्र झा ने झंडोत्तोलन किया । उन्होंने अपने संबोधन में देश की आजादी पर प्रकाश डालते हुए देश के वीर सपूतों, स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानी के बारे में याद करते हुए देश की वर्तमान स्थिति को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मौजूद लोगों को आवाहन किया । साथ ही उपस्थित जन समुदाय को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना दिया। मौके पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भारत स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम जिला के उपसभापति एवं अधिवक्ता सतीश बरनवाल , समाज सेविका एवं उपाध्यक्षा पूर्वी घोष, सरायकेला खरसावां जिला स्काउट एंड गाइड के मुख्य आयुक्त सह समाजसेवी तपन बरुआ , स्काउट एंड गाइड पूर्वी सिंहभूम के सचिव चंद्रमणि मोदी , संयुक्त सचिव डॉ प्रियंका झा, मुख्यालय आयुक्त शिवाजी सिंह , आयुक्त कब्स एस के शर्मा की उपस्थिति बनी रही।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से स्काउट मानस रंजन पात्रा, उदित नारायण, डब्लू रहमान , महेश कुमार दुबे , गाइड कैप्टन संगीता मिश्रा , समाजसेवी ललन यादव, बलदेव सिंह मेहरा, नंदकिशोर ठाकुर , पवन उपाध्याय , रवि कुमार प्रेम कुमार , मौर्य सर के अलावा काफी संख्या में स्काउट , गाइड के बच्चे और उनके अभिभावकों का विशेष योगदान रहा।

2
1029 views