सहकारी समिति के उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा पर तमँचे से जानलेवा हमला, बाल बाल बचे।
बरेली/फतेहगंजपूर्वी में सहकारी समिति के उपाध्यक्ष ऋषभ मिश्रा पर आज शाम 6 बजे राजू लाइन मैन क़े लड़के बाटी मौर्या ने मोहल्ला साहूकारा में अपने घर क़े सामने 40-50 लोगो की मौजूदगी मे गली में निकलते समय अवैध 315 बोर तमंचे से गोली चला दी, किस्मत अच्छी थी गोली पैर को छूती हुयी निकल गयी। जिससे ऋषभ मिश्रा बाल बाल बचे और भीड़ ने असलहा भी मौके से जब्त कर लिया गया है। ऋषभ मिश्रा की ओर से नाम दर्ज रेपोर्ट थाने में तहरीर रूप में दी गई है। आये दिन ब्राह्मण समाज पर हमले हो रहे हैं। मगर कोई जनसुनवाई नहीं हो पाती जिससे ब्राह्मण समाज पर लगातार हो रहे जानलेवा हमले रोके जा सके।