logo

"सेवा पर्व उत्सव के अंतर्गत 1 हजार पौधारोपण, वन विभाग और जनप्रतिनिधि हुए शामिल

मध्यप्रदेश शासन के वन विभाग द्वारा “सेवा पर्व उत्सव” के अंतर्गत जुन्नारदेव विधानसभा के अंतर्गत पालाचौरई गुढ़ी हराढाना स्थित वन विभाग ने आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए मिली जानकारी के मुताबिक 1000 विभिन्न प्रकार के पौधों का रोपण किया गया इस अवसर पर पालाचौरई के भाजपा के वरिष्ठ नेता शिवकुमार राय ,पूर्व उपाध्यक्ष गौरव सिंह,भाजपा जिला मंत्री स्मृति यादव, पालाचौरई सरपंच मुकेश उईके ,अल्पसंख्यक मोर्चा जिला महामंत्री जलील शाह
पालाचौरई शक्ति केंद्र प्रभारी सुधीर तिवारी, नगर मंडल मीडिया प्रभारी भूपेंद्र साहू,पालाचौरई बूथ अध्यक्ष शरद पवार, रंजीत सिंह, भोलाराम सोनारे, दिलीप चंचल, हिरेश राय, सहित हराढाना ग्राम वासी
वन विभाग जुन्नारदेव रेंजर एच. एल कोदार, डिप्टी रेंजर चंद्रमोहन मालवीय बड़कुई,वन विभाग का अमला उपस्थित थे।

0
0 views