logo

पुलिस चौकी अंबाड़ा क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधो पर रोक लगाने विधायक ने सौंपा ज्ञापन

पुलिस चौकी अंबाड़ा में चल रहे अ
जुन्नारदेव क्षेत्र में चल रहे अवैध उत्खन्न होने के कारण से दिनांक 24.सितंबर की रात्रि को मोहन कॉलरी अम्बाडा की ओपन कास्ट फेस-4 माईन में दो लोगो की प्राणघातक (मृत्यु) दुघर्टना घटित हुई है एवं एक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हुआ है इस प्रकार की घटना को रोकने के लिये एवं पुर्नावृत्ति ना हो इसके लिये तत्काल रोक लगाया जाये। आपके अम्बाडा चौकी सीमा क्षेत्र में चल रहे अवैध धंधो का कारोबार फलफूल रहा है जैसे कि कोयले की बंद खदानो से अवैध रूप से उत्खन्न कर चोरी करना एवं रेत चोरी करना, जुआ स‌ट्टा, दारु एवं मुरम का अवैध उत्खनन का करोबार को रोक लगाने के लिये परासिया ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कमल राय विधायक सोहन बाल्मीकी के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया बड़ी संख्या में कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता की उपस्थिति रहे

0
0 views