logo

ड्रोन पर प्रशाशन मौन,,,,

उत्तर प्रदेश के पश्चिमी जिलों से उठी ड्रोन और चोरी की चर्चा अब पूरे प्रदेश में फैल चुकी है,,,पहले मेरठ , मुजफ्फरनगर शामली,,,आदि जिलों में जब आसमान में रंग बिरंगी लाइट वाला ड्रोन उड़ता दिखा फिर उसके बाद मोहल्लों में एक के बाद एक चोरियां होने लगे तो जनता ने इसे एक दूसरे से जोड़ दिया की ड्रोन से रेकी कर चोर चोरियां कर रहे है
इसकी सूचना जब पुलिस को दी गई तो उसने अफवाह कहकर पल्ला झाड़ लिया लेकिन चोरियां बढ़ती गई ,,और ड्रोन अन्य जिलों में भी दिखने लगा
पूर्वांचल के अमूमन सभी जिले लखनऊ इलाहाबाद जौनपुर प्रतापगढ़ आजमगढ़ में सभी जिलों इस समय रात में ड्रोन उड़ते देखे जा रहे और कई जगह ग्रामीणों ने ड्रोन मार के गिराया भी है और चोरियां भी बढ़ी है जहां भी गांव वाले जाग कर पहरा दिए है वह चोर पकड़े गए है
लेकिन प्रशाशन इस से साफ इनकार कर रहा है यह तक कि रिपोर्ट तक नहीं दर्ज कर रहा
गांव में उड़ते ड्रोन और बढ़ती चोरियां ,,उस पर से प्रशाशन का ये रवैया गांव वालों की नींद चैन उड़ा रहा है ,,और गांव वालों की मेहनत की कमाई चोर उड़ा रहे है,, प्रशाशन थोड़ा जाग जाए और इस बात का पता लगा कर कठोर कदम उठाए क्योंकि अगर ये अफवाह है तो ये रातों को आसमान में उड़ते ड्रोन कौन उड़ा रहा कहा से आ रहे ये पता लगाना भी जरूरी है

0
1055 views