logo

बाउंड्री रोड-पैठ बाज़ार के अवैध कूड़ा स्थल को कैंट बोर्ड मेरठ ने बनाया सौंदर्य स्थल



कैंट बोर्ड सीईओ जाकिर हुसैन की नई पहल

मेरठ - छावनी परिषद ने बाउंड्री रोड, पैठ बाजार स्थित पिंकी छोले-भटूरे के सामने वर्षों से बना कूड़ा फेंकने का स्थल, जो कैंट एवं नगर निगम क्षेत्र की सीमा पर एक बदनुमा दाग बन चुका था, को अब एक सुंदर और आकर्षक हरित स्थल में बदल दिया है। यह कार्य मंडल आयुक्त भानु चन्द्र गोस्वामी के दिशा-निर्देशों तथा छावनी परिषद मेरठ के मुख्य अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन के कुशल निर्देशन में सम्पन्न हुआ । पहले की स्थिति में यहाँ प्रतिदिन बाहरी कचरा डाला जाता था, जिससे दुर्गंध और अव्यवस्था रहती थी। रात्रि में दुकानों व बाजारों का कचरा लाकर सड़क पर फेंका जाता था। जिस कारण यह स्थान नागरिकों में असंतोष व शर्मिंदगी का कारण बन गया था। यह सड़क राष्ट्रीय राज्यमार्ग भी है।
अब की स्थिति में छावनी परिषद ने इस स्थल पर
फूल-पौधों, ग्रीन पैच, गार्डन यूनिट्स, सुंदर पेंटिंग, टाइलवर्क, एवं डेकोरेटिव बैरिकेड्स लगाकर पूर्ण सौंदर्यीकरण किया है।
अब यह स्थान –पूरी तरह स्वच्छ और आकर्षक दिखता है, नागरिक यहाँ सेल्फी ले रहे हैं,
और यह एक नया पब्लिक फोटो पॉइंट बन गया है।
निगरानी और सहयोग के लिए
क्षेत्र में 24×7 सीसीटीवी, रात्रिकालीन पेट्रोलिंग, और सफाई कर्मियों की विशेष तैनाती की गई है ताकि पुनः कचरा न डाला जा सके।
छावनी परिषद नागरिकों से अपील करती है कि स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें और कचरा सदैव निर्धारित डस्टबिन में ही डालें।
सीईओ जाकिर हुसैन ने बताया के छावनी परिषद मेरठ का संकल्प है के
“स्वच्छ, सुंदर और हरित छावनी” के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु ऐसे सभी कूड़ा-प्रभावित स्थलों को चरणबद्ध रूप से विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा के जनता को भी जागरूक होने की आवश्यकता है और छावनी परिषद उक्त विषय मे जनजागरण हेतु विशेष कार्यक्रम भी चलाने वाला है । कार्यालय अधीक्षक जयपाल तोमर एई पीयूष गौतम जेई अवधेश यादव , सफाई निरीक्षक अभिषेक गंगवार व सिक्योरिटी हेड अकरम व क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे

115
3377 views