logo

जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने की ईद तक कपड़े एवं जूतों का बाज़ार बंद रखने की मांग

सागर। जमीयत उलमा-ए-हिन्द ने जिला प्रशासन से ईद तक कपड़े एवं जूतों का बाज़ार बंद रखने की मांग की है।

 सिटी मजिस्ट्रेट सागर को दिए गए ज्ञापन में जमीयत उलमा-ए-हिन्द के मुफ्ती अबरार उल हक ने कहा है कि, ‘हम सभी शहरवासी आपके और आपकी पूरी टीम के आभारी हैं कि इस मुश्किल वक़्त में भी हमारे शहरवासियों को इस महामारी से बचाने के लिए आपने अथक कोशिश की है। आपकी मेहनत और कोशिशों में हिस्सा लेकर हम शहर वासियों ने ये तय किया है कि इस वर्ष ईद पर शॉपिंग नहीं करेंगे। इस बार की ईद सादगी से मनाएंगे। शॉपिंग के पैसे से हर गरीब जरूरतमंद की मदद करके मनाएंगे।’ 

मुस्लिम धर्मगुरुओं ने भी मुस्लिम समाज के लोगों से अपील की है कि इस बार ईद घर पर ही रहकर घर के लोगों के साथ मनाएं। ईद की नमाज़ भी घर में अदा करें। घरों के बाहर नहीं निकले। शॉपिंग के लिए बाजार जाकर भीड़ का हिस्सा नहीं बनें। इसके अलावा सागर के मुस्लिम युवाओं द्वारा भी लागातार सोशल मीडिया पर ##No_Eid_Shopping  का ट्रेंड लगातार चलाया जा रहा है।

144
14761 views