पानी की समस्या से परेशान हैं नीबी के लोग
प्रयागराज। प्रयागराज के शंकरगढ़ ब्लाक के कई गांवों में लोग पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। बढ़ती गर्मी के बीच पानी की किल्लत से लोगों में हाहाकार मचा हुआ है। लोगों ने खराब पड़े हैंडपंपों की मरम्मत कराने और पाइप लाइन की व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की है।
शंकरगढ़ ब्लाक के ग्रामसभा नीबी के अंर्तगत आने वाले लोहगारा बाजार में इन दिनों पानी की भयंकर किल्लत हो रही है।लोगों का कहना है कि हैंडपंप खड़े तो हैं लेकिन उनके हलक सूखे हुए हैं। इससे ग्रामीणों को पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि इस समस्या की शिकायत कई ब्लाकस्तरीय अधिकािरयों से भी की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पानी की समस्या केवल लोहुारा बाजार में ही नहीं, बल्कि आसपास के तमाम गांवों में हैंडपंप सूखे पड़े हैं।