
रकेहटी में मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज,गांव में मचा हड़कंम्प
लखीमपुर खीरी। निघासन कोतवाली क्षेत्र के गांव रकेहटी में कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद हड़कंम्प मच गया।
कोरोना संक्रमित मरीज महाराष्ट्र से आया था, जिसको निघासन जीजीआईसी में क्वारंटाइन किया गया था। उसकी मेडिकल जाँच के बाद कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई, जिससे गांव में हड़कंम्प मच गया।
उक्त व्यक्ति के पाॅजिटिव होने की जानकारी मिलने पर मौके पर निघासन उपजिलाधिकारी ओपी गुप्त, सीओ प्रदीप वर्मा भारी पुलिस बल के साथ रकेहटी गांव पहुँचे और पूरे मोहल्ले में बल्ली लगवा दी।
उन्होंने पास पड़ोस के लोगों से कहा कि, ‘सभी लोग अपने अपने घरो में रहें और किसी प्रकार की समस्या आए तो तुरंत प्रशासन को सूचना दें, तत्काल समस्या का समाधान किया जाएगा।’
उपजिलाधिकारी ओपी गुप्त ने बताया कि, ‘मोहल्ले में बल्लियां लगवाकर उसे हाॅटस्पाॅट बना दिया गया है और सभी को घर रहने को कहा गया है। इसके साथ ही टीम गठित करके परिजनों का सैंपल लेकर जाँच के लिए भेजा जाएगा और तीन लोग निघासन में क्वारंटाइन हैं।’ मौके पर जांच के लिए एडिशनल सीएमओ और सीएचसी अधीक्षक व स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पहुँची।