
तेज तूफान से भदोही के दुर्गागंज क्षेत्र के कई गांवों में भारी तबाही
संतरविदास नगर। शनिवार की शाम आई तेज आंधी और बारिश में भदोही क्षेत्र के कई गांवों में किसानों को भारी नुकसान हुआ। तेज हवा से कई जगह पेड़ और छप्पर गिरने की भी सूचना है। इस तूफान की गति लगभग 120 से 140 प्रति घंटा होने का अंदाजा लगाया जा रहा है। इसके चलते आम के बागों में खासा नुकसान हुआ है। अलबत्ता, बारिश से मौसम खुशगवार हो गया और लोगों को तेज गर्मी से राहत भी मिली।
देर शाम बिजली की चमक और बादलों की गड़गड़ाहट के बीच बारिश शुरू हो गई। इस दौरान हवा भी तेज गति से चलने लगे। अचानक बदले मौसम ने जहां लोगों को तेज गर्मी से राहत दिलाई वहीं तेज हवाओं ने तबाही का मंजर पैदा कर दिया। कई जगह पेड़ गिरने की सूचना है। साथ ही आम के बागों को खासा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है। ग्राम भानीपुर में तेज तूफान से 11000 बिजली के दो पोल के खंभे व तार टूट कर गिर गए हैं। इस बीच यह भी सूचना मिली है कि 200 वर्ष पूर्व विशालकाय महुआ का पेड़ गिर गया। पेड़ मालिक संदीप सिंह ने बताया कि यह हमारे पूर्वजों की 200 वर्ष पूर्व की निशानी के रूप में था। इसके गिरने का उन्हें बहुत दुख है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में बिजली सप्लाई मिश्राइनपुर फीडर से की जाती है। गांव में बिजली के छोटे फाल्ट होने से कई दिनों तक बिजली नहीं मिल पाती है। अब तेज आंधी से पोल गिर जाने से कई गांवों की बिजली गायब हो गई है। इस संबंध में बिजली विभाग के एसडीओ सुनील कुमार यादव को सूचना दे दी गई है, लेकिन अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। लोगों ने प्रशासन से अपील कि है की जल्द ही स्थिति को ठीक कर बिजली को बहाल कराया जाए।