
*केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष*
भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति को लेकर हुई चर्चा
नर्म
*केंद्रीय कृषि मंत्री से मिले किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष*
भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति को लेकर हुई चर्चा
नर्मदापुरम (होशंगाबाद)/बनखेड़ी। केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह जी तोमर से भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने मुलाकात की इस अवसर पर केंद्रीय बजट में कृषि के लिए आवंटित राशि बढाये जाने के लिए भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा मध्यप्रदेश की ओर से केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया । ज्ञात हो कि पिछली बार कृषि के लिए बजट 1,23,000 करोड़ रुपये था। इस बार कृषि का बजट 1,32,000 करोड़ रुपये है । इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने कहा कि बजट किसानों के पक्ष में है । बजट में साल 2023 को मोटा अनाज वर्ष घोषित करने के लिए , राज्यों को विश्वविद्यालयों में कृषि पाठ्यक्रमों में बदलाव करने के लिए , जिससे छात्र आधुनिक और जीरो बजट खेती के बारे में बेहतर तरीके से अध्ययन कर पाएंगे एवं किसानों को डिजिटल और हाई-टेक सेवाएं प्रदान करने के लिए , प्राकृतिक जीरो बजट और ऑर्गेनिक फार्मिंग, आधुनिक कृषि, मूल्य संवर्धन और प्रबंधन पर जोर देने के लिए एवं केन-बेतवा परियोजना के लिए 44,605 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित करने के लिए प्रदेश के किसानों की ओर से आभार व्यक्त किया । साथ ही दुधी सिंचाई परियोजना को लागू करने के लिए आग्रह किया ।
बजट में जैविक खेती के विकास के लिए राशि आवंटित की गई है । वर्तमान में जैविक खेती की महती आवश्यकता है। प्राकृतिक रूप से खेती के तरीके को हमेशा से बेहतर माना गया है। केंद्र सरकार भी खेती के इस तरीके को बढ़ावा देने के लिए किसानों को मदद पहुंचा रही है । केन्द्र सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती प्रणाली को बढ़ावा देने के लिए किसानों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय प्राकृतिक कृषि पद्धति योजना चलाई जा रही है। प्राकृतिक खेती प्रणाली को प्रदेश में लागू करने के लिए साथ ही अन्य जो किसान हितेषी योजनाएं चलाई जा रही हैं उनके क्रियान्वयन के लिए किसान से चर्चा करके उनके सुझाव लेकर फिर किसानों की मंशा के अनुरूप योजनाओ को लागू करना ज्यादा लाभदायक रहेगा । प्राकृतिक खेती गोबर और मूत्र, बायोमास, गीली घास और मृदा वातन पर आधारित हमारी स्वदेशी प्रणाली है । जिसको प्रदेश में बढ़ावा देने के लिए भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दर्शन सिंह ने केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से चर्चा की ।