logo

*अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमर्जी से चलते शासकीय कार्यालय* अपडाउनर्स की बजह से होते शासकीय कार्य प्रभावित

*अधिकारियों एवं कर्मचारियों की मनमर्जी से चलते शासकीय कार्यालय*

अपडाउनर्स की बजह से होते शासकीय कार्य प्रभावित


होशंगाबाद/बनखेड़ी:- इस समय बनखेड़ी में पदस्थ शासकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों और शिक्षकों की मनमर्जी से खुलते शासकीय कार्यालय एवं विद्यालय अधिकारी अपनी जिम्मेदारी न समझते हुए लेटलतीफी से कार्यालय पहुंचते हैं जिससे शासकीय कार्य प्रभावित होते हैं एवं ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए ग्रामीण अपने कार्य करवाने के लिए परेशान होते हैं, इसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ता है, 

*अपडाउनर्स के भरोसे बनखेड़ी के शासकीय कार्यालय*

बनखेड़ी के  ज्यादातर शासकीय कार्यालयों के अधिकारी और कर्मचारी अप डाउन करते हैं, आलम यह है कि यह अपनी मर्जी से कार्यालय पहुंचते हैं और अपनी मर्जी से कार्यालय बंद कर अपने घर की ओर निकल जाते हैं, कर्मचारियों पर अंकुश लगाने वाली अधिकारी भी गहरी नींद मैं सोए हुए हैं क्योंकि यह भी अप डाउन करते हैं और समय पर कार्यालय नहीं पहुंचते जिससे आलम यह है कि सरकारी कार्यालयों में काम करवाने वाले ग्रामीण एवं आम जनता परेशान होते नजर आते हैं।
*अटैचमेंट प्रक्रिया बंद इसके बावजूद कर्मचारी अटैच*
शासन द्वारा निर्धारित नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है देखने में आ रहा है कि अटैचमेंट प्रक्रिया बंद है इसके बावजूद भी बनखेड़ी विकासखंड के कई शासकीय कार्यालय एवं विद्यालय में पदस्थ कर्मचारी अपने मुख्यालय की वजह सुविधा अनुसार पदस्थ हैं जो कि नियम के विरुद्ध है जिसके कारण ग्रामीणों को एवं आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। 
ऐसा ही मामला बनखेड़ी विकासखंड के शिक्षा विभाग में देखने में आया संकुल प्राचार्य द्वारा शिक्षकों को कन्या हाई सेकेंडरी स्कूल में अटैच करके रखा  हुआ है । इस बात की जानकारी दिनांक 4/2 2022 को विकास खंड शिक्षा अधिकारी सुनीता वाधवा को दी गई तो उन्होंने बताया कि शिक्षकों के अटैचमेंट की जानकारी मुझे आज ही मिली है दोनों शिक्षकों को मूल पदस्थापना पर पदस्थ किया जाएगा। लेकिन आज दिनांक तक उक्त आदेश जारी नहीं हुए।

*जिला शिक्षा अधिकारी से इस संबंध में संपर्क करना चाहा तो उन्होंने कार्य में व्यस्त होने की बात का हवाला देते हुए फोन रख दिया*

48
14689 views
  
1 shares