logo

गन्नौर में नगरपालिका ने सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करने पर पांच दुकानदारों के काटे चालान

गन्नौर।नगर पालिका की टीम ने गुरुवार को शहर के बाजारों का निरीक्षण कर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने पर पांच दुकानदारों के चालान काटे हैं। नगरपालिका ने इन सभी दुकानदारों से 200-200 रुपये का जुर्माना वसूल किया है। दुकानदारों ने मौके पर जुर्माना भरकर नगरपालिका की कार्रवाई से पीछा छुड़ाया।

सेनेट्री इंस्पेक्टर पोषण मलिक ने बताया कि, ‘कई दुकानदार अभी भी लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं,जबकि प्रशासन द्वारा दुकानदारों से सोशल डिस्टेंस बनाकर सामान बेचने की अपील की जा रही है। नगरपालिका ने सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने, मास्क का प्रयोग नहीं करने और दुकानों पर भीड़ एकत्र करने के कारण रेलवे रोड के पांच दुकानदारों का चालान किया है।’

उन्होंने बताया कि, ‘नगरपालिका द्वारा अशोक किताब घर, अशोका एम्पोरियम, रमेश बिजली वाला, प्रदीप मोबाइल्स, वीरभान बर्तन भंडार के चालान किये गये थे। इन दुकानदारों द्वारा नियमों को ताक पर रखा जा रहा था। इसी कारणवश दुकानदारों के खिलाफ नगरपालिका की टीम ने चालान की कार्रवाई कर उनसे जुर्माना वसूल किया। इसी के साथ ही दूसरे दुकानदारों को भी चेतावनी दी गयी कि है कि वे ग्राहकों के बीच शारीरिक दूरी का ध्यान रखेंगे, अन्यथा उनका भी चालान किया जाएगा।’

144
14806 views