logo

*निजी वेयरहाउस निर्माण की भेंट चढ़ी ओल नदी* निर्माण में हजारों ट्राली मुरम (बजरा) उपयोग, राजस्व को लाखों का चूना

*निजी वेयरहाउस निर्माण की भेंट चढ़ी ओल नदी*

निर्माण में हजारों ट्राली मुरम (बजरा) उपयोग, राजस्व को लाखों का चूना

नर्मदा पुरम/बनखेड़ी -: बनखेड़ी क्षेत्र में लगातार माफियाओं का राज बना हुआ है,, एक बहुत बड़ा मामला प्रकाश में आया है जहां बनखेड़ी में उमरधा रोड टगरा के पास एक निजी वेयरहाउस में ओल नदी से खुदाई कर हजारों की तादात में ट्राली  से बजरे का उपयोग किया जा रहा है,, जो नियम विरुद्ध है व इस समय किसी भी नदी से रेत उठाने की अनुमति नहीं है और वही किसी भी प्रकार की रायल्टी  काटने की अनुमति नहीं है और इस बीच सैकड़ों ट्रॉलीओं से मुरम बजरा वेयरहाउस निर्माण में उपयोग लगातार सुर्खियों में बना हुआ है, आखिर प्रशासन इस बड़े मामले से अनभिज्ञ क्यों बना है,, और   मीडिया द्वारा इस मामले को उठाया गया लेकिन अभी तक वहां पर राजस्व या माइनिंग विभाग का कोई भी अधिकारी मौके की जांच करने नहीं पहुंचा यह एक अपने आप में बड़ा सवाल ? आश्चर्यचकित करने वाला है, आखिर किन कारण से इस निजी वेयरहाउस  पर कार्यवाही नहीं हो पा रही है?

*प्रशासन बना अनभिज्ञ*

यह मामला लगातार दो-तीन दिन से सोशल मीडिया पर चल रहा है इसके बावजूद प्रशासन अनविज्ञ बना हुआ है,, वहीं कुछ मीडिया कर्मियों द्वारा इस मामले की खबरें भी प्रकाशित की गई इसके बावजूद वहां पर कोई भी प्रशासनिक अधिकारी जांच करने नहीं पहुंचा आखिर प्रशासन का  रवैया समझ से परे?

27
17796 views
  
1 shares