logo

उत्तर प्रदेश में हो औद्योगिक क्रान्ति....! पूरे उत्तर-प्रदेश की हालत बहुत ही खस्ता हो गयी है वहीं दूसरी ओर राजनेताओं को

उत्तर प्रदेश में हो औद्योगिक क्रान्ति....!
पूरे उत्तर-प्रदेश की हालत बहुत ही खस्ता हो गयी है वहीं दूसरी ओर राजनेताओं को केवल और केवल अपने कार्य क्षेत्र की तभी सुध आती है जब चुनावी दंगल होता है। अपने कार्यकल के दौरान एक भी बार अपने क्षेत्र की सुध तक नहीं लेते। कोई भी राजनीतिक दल हो वह सिर्फ और सिर्फ आरोप और प्रत्यारोपण ही करता रहता है। प्रदेश में भुखमरी, बेराजगारी और अन्य मूल-भूत समस्याआंें पर कोई बात क्यों नहीं करना चाहता। समाज के कुछ नुमाइंदे जिन्हें राजनीतिक बूथ का ठेकेदार बना दिया जाता है और फिर शुरू होता है जनता के बीच जन सम्पर्क और जन सम्पर्क भी ऐसा वैसा नहीं पूरी तरह से जहां पर धर्म और जाति को लेकर इस पर बहुआयामी पैतरा फैलाया जाता है और आने वाले समय में सभी को इस बात का खामियाजा आज तक भुगतना पड़ रहा है।

1
17876 views