logo

सरकार हाजी व गाजी सैय्यद बाबा पाली का उर्स मनाया गया

उमरिया।सरकार हाजी वा गाज़ी  सैय्यद बाबा पाली का 57 वां उर्स मुबारक 12 जून 2020 को सादगी के साथ मनाया गया। इस अवसर पर दरगाह शरीफ में परचम कुशाई, चादर पोशी, गुलपोशी, मिलाद शरीफ एवं फातेहा की रस्में अदा की गयीं।

उर्स कमेटी के सदर जनाब संजीव खंडेलवाल (बब्लू भइया) की सदारत में उर्स पाक की रस्में अदा की गयीं और उन्होंने सभी हाज़रीन का शुक्रिया अदा किया और दुआएं की ्कि ‘कोरोना महामारी से मुल्क को सलामत रक्खें तथा समाज में भाईचारा व अमन कायम रहे।’इस मौके पर दरगाह कमेटी एवं अंजुमन कमेटी  के तमाम हज़रत शामिल रहे । 

219
15202 views