
छत्तीसगढ़ गुड़िया समाज फुलझर अंचल के सम्मेलन में शामिल हुए विधायक श्री किस्मतलाल नंद जी
गुड़िया समाज भवन हेतु 7 लाख की घ
छत्तीसगढ़ गुड़िया समाज फुलझर अंचल के सम्मेलन में शामिल हुए विधायक श्री किस्मतलाल नंद जी
गुड़िया समाज भवन हेतु 7 लाख की घोषणा..
सरायपाली स्थानीय ब्लाक कालोनी मे छत्तीसगढ़ गुड़िया समाज का सम्मेलन समारोह आयोजित किया गया जिसमे समाज को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री किस्मतलाल नंद विधायक सरायपाली विधायक प्रतिनिधि विवेक अग्रवाल जी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप गुप्ता वाहिद न्यारीया जी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
साथ ही ग्राम बालसी मे गुड़िया समाज भवन बनाने हेतु 7 लाख रूपये की घोषणा विधायक महोदय श्री किस्मतलाल नंद ने किया।और अपने संबोधन मे कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार सभी समाज के विकाश लिए कार्य कर रही है।
इस अवसर पर समाज के सभापति परक्षित साहू ललित साहू विद्याधर साहू.प्रहलाद साहू किश़ोर साहू राजकुमार साहू रमेश. सुनील.दिपक राजेन्द्र. समाज के सभी गांव के बड़ी सख्या मे उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया गया। एवं साथ नये सदस्यों की नियुक्ति की गई
साथ ही समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारी सदस्यों की नियुक्ति की गई..
जिसमे प्रमुख रुप से...
अध्यक्ष पद .
श्री प्रहलाद साहू ..बरोली
उपाध्यक्ष
सुनील साहू ..देवलभांठा
कोषाध्यक्ष
किशोर साहू .. छुईपाली
सचिव
दिनेश साहू ... बालसी..
सहसचिव.
रमेश साहू .. बरोली
संरक्षक .
परक्षित साहू..नवागढ
ललित साहू ...बालसी
राजकुमार साहू ..देवलभांठा
प्रभात साहू ..छुईपाली
मिडिया प्रभारी.
राजेन्द्र साहू को नियुक्त किया गया.