logo

*मैथन रोड़ स्थित जलापूर्ति पाइपलाइन लाइन का प्रधान कार्यकारी ने कराई मरम्मती, एक माह से परेशान थे ग्रामीण* कुमारधुबी।म

*मैथन रोड़ स्थित जलापूर्ति पाइपलाइन लाइन का प्रधान कार्यकारी ने कराई मरम्मती, एक माह से परेशान थे ग्रामीण*

कुमारधुबी।मैथन रोड़ स्थित झिलिया पूल समीप एक माह से जलापूर्ति पाइप लीक होने से शिबलीबाड़ी उत्तर एवं शिबलीबाड़ी पुरब पंचायत के लगभग 2 हजार की आबादी के ग्रामीण पेयजल समस्या से जूझ रहे थे। परंतु विभाग द्वारा इसकी मरम्मती को लेकर कोई पहल नही किया गया। अंत मे शिबलीबाड़ी उत्तर पंचायत के प्रधान कार्यकारी मो सनोव्वर इसको ठीक करवाने का जिम्मा उठाया। जिसके बाद सोमवार की सुबह पीएचईडी पाइप लाइन के मरम्मती कार्य प्रारंभ किया गया। प्रधान कार्यकारी मो. सनोव्वर ने बताया कि अभी रमजान के महीना चल रहा है। ऐसे में पानी की समस्या से दोनों पंचायत के ग्रामीण काफी परेशान थे। उनकी परेशानी को देखते हुए आज काम चालू किया गया है। जो शाम तक पूर्ण हो जाएगा। मंगलवार की सुबह से ग्रामीणों को पूर्व की तरह जलापूर्ति चालू हो जाएगी।
काम को निष्पादित करने में अजीजुर रहमान उर्फ चुन्नू, मो जहांगीर, गणेश मिस्त्री, मो मनव्वर, इसराफिल अंसारी का सराहनीय योगदान रहा।

113
21262 views